सुकन्या समृद्धि स्कीम
यह योजना लड़कियों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरु की गई है। इस योजना के अंतर्गत 7.6 प्रतिशत की ब्याज दर निर्धारित की गई है। तथा इस योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि ₹1000 है और अधिकतम राशि ₹1,50,000 है। जो कि एक वित्त वर्ष के लिए है। इस योजना के अंतर्गत खाता खोलने से लेकर 15 साल न्यूनतम राशि का निवेश करना अनिवार्य है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस से फॉर्म लेना होगा। इसके लिए बेटी का बर्थ सार्टिफिकेट होना भी जरूरी है। इसके अलावा, पेरेंट्स के आईडी प्रूफ की भी जरूरत होगी। इसमें पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट कोई भी डॉक्युमेंट्स दिया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस से डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन होने के बाद अकाउंट खुल जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद पासबुक देने की भी व्यवस्था है। (फाइल फोटो)