आपकी भी रोकी जा सकती है किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त ! जल्द करें ये अपडेट

Published : Oct 08, 2021, 09:32 PM ISTUpdated : Oct 08, 2021, 09:35 PM IST

बिजनेस डेस्क । पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) को लेकर बड़ा अपडेट है। पीएम किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त किस्त की राशि 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद की जा रही है। किसानों को इस राशि का इंतजार रहता है। वहीं कुछ राज्यों में अभी भी लाखों किसान एक छोटी सी त्रुटि की वजह से इस धनराशि से वंचित हैं। आवेदनों में इन त्रुटियों को सुधार के लिए वापस भेजा जा रहा है। ऐसे करीब 1 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों की किश्त रोकी गई  है, यदि आपने भी खबर में बताई जा रही जानकारी अपडेट नहीं की है तो इस काम को जल्द से जल्द निपटाएं...

PREV
16
आपकी भी रोकी जा सकती है किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त ! जल्द करें ये अपडेट

जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की त्रुटियां मिली हैं। इस वजह से किसान सम्मान निधि का राशि ट्रांसफर नहीं हो पा रही। आवेदनों में इन त्रुटियों को सुधार के लिए वापस भेजा जा रहा है।( फाइल फोटो)

26

1 करोड़ 30 लाख से अधिक किसानों की रुकी किश्त
पीएम किसान पोर्टल पर वर्तमान में दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में 12.26 करोड़ से अधिक लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत पंजीकृत हैं। इस आंकडे में 10.59 करोड़ से अधिक किसानों का RFT Sign यानी रिक्वेस्ट फॉर फंड ट्रांसफर साइन हुआ। इसके बाद 10.50 करोड़ से अधिक किसान परिवारों का FTO Generate किया गया, यानी फंड ट्रांसफर के आदेश दिए गए। ऐसे  72 लाख से अधिक किसान हैं जिनका किसी वजह का पेमेंट फेल हो गया वहीं 58.50 लाख से अधिक किसानों की किस्त जानकारी ना देने की वजह से रोक ली गई है। ( फाइल फोटो)
 

36

बड़े राज्यों में लाखों किसानों को नहीं मिली किस्त की राशि 
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश सहित बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में लाखों किसानों के आधार, बैंक विवरण, किसानों के नाम की स्पेलिंग में गलती, बैंक खाता नंबर में त्रुटियों की वजह से किस्त ट्रांसफर नहीं की जा रही है। इस योजना के नियमों में नहीं आने वाले अपात्र किसानों को भी सूची से बाहर किया गया है। ( फाइल फोटो)

46

पोर्टल पर अपना स्टेटस जरुर चेक करें
वहीं किसी कारणवश आपको किसान सम्मान निधि की राशि  नहीं आ रही हो तो एक बार पोर्टल पर अपना स्टेटस जरुर चेक करें। ऐसा हो सकता है कि किसी छोटी सी त्रुटि की वजहसे आपकी राशि रुकी हो, यदि ऐसा है तो तत्काल ऑनलाइन इसमें  सुधार कर सकते हैं। ( फाइल फोटो)

56

इन गल्तियों में करवाएं सुधार
हितग्राही किसान का नाम अंग्रेजी में होना आवश्यक है । जिन किसान का नाम आवेदन में हिंदी में लिखा हुआ है। वे अपना नाम इंग्लिश भाषा में दर्ज कराएं । वहीं आवेदन में आवेदक का नाम और बैंक अकाउंट में आवेदक का नाम एक ही होना चाहिए। यदि इसमें अंतर है तो हितग्राही किसान अपनी बैंक शाखा जा कर बैंक में अपना नाम आधार और आवेदन में दिये गए नाम के मुताबिक सुधार करवाएं। (फाइल फोटो)

66

बैंक का IFSC कोड लिखने में गलती की है तो भी किश्त रोकी गई है। बैंक अकाउंट नंबर, गांव का नाम लिखने में भी किसानों ने गलती की है। इन सभी गल्तियों को सुधारने के लिए आधार सत्यापन जरूरी है। आधार का सत्यापन कराने के लिए किसान अपने  CSC/वसुधा केंद्र/ सहज केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। ( फाइल फोटो)
 

Recommended Stories