SBI की नीलामी में सस्ते दर पर खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, 30 दिसंबर तक अप्लाई करने का है मौका

Published : Dec 20, 2020, 01:45 PM IST

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) समय-समय पर अपने पास गिरवी पड़ी प्रॉपर्टी की नीलामी करता रहता है। इस तरह की नीलामी में काफी सस्ते दर पर प्रॉपर्टी मिल जाया करती है। अभी फिर स्टेट बैंक देश भर में इस तरह की गिरवी प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है। इसके बारे में एसबीआई ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है। स्टेट बैंक प्रॉपर्टी की नीलामी के लिए ई-ऑक्शन (E-Auction) करेगा। इसके लिए 30 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।  (फाइल फोटो)  

PREV
15
SBI की नीलामी में सस्ते दर पर खरीद सकते हैं प्रॉपर्टी, 30 दिसंबर तक अप्लाई करने का है मौका
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इस नीलामी के तहत देश के किसी भी हिस्से में प्रॉपर्टी खरीदी जा सकती है। इसमें कमर्शियल, रेजिडेंशियल और इंडस्ट्रियल, हर तरह की प्रॉपर्टी शामिल है। (फाइल फोटो)
25
दरअसल, जो लोग प्रॉपर्टी के आधार पर लोन लेते हैं और किसी वजह से लोन नहीं चुका पाने के चलते डिफॉल्टर घोषित कर दिए जाते हैं, उनकी प्रॉपर्टी बैंक कब्जे में ले लेता है। इस प्रॉपर्टी की नीलामी कर बैंक अपने नुकसान की भरपाई करता है। (फाइल फोटो)
35
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के मुताबिक, अगले 7 दिनों में 758 रेजिडेंशियल, 251 कमर्शियल और 98 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टी की नीलामी होगी। यह लोगों के लिए प्रॉपर्टी खरीदने का बड़ा मौका है। नीलामी में प्रॉपर्टी काफी सस्ते दामों में मिल जाती है। (फाइल फोटो)
45
स्टेट बैंक अगले 30 दिनों में और भी बड़े पैमाने पर प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा। बैंक के मुताबिक, दूसरे दौर में 3032 रेजिडेंशियल, 844 कमर्शियल और 410 इंडस्ट्रियल प्रॉपर्टीज की नीलामी होगी। इसके लिए बैंक ई-ऑक्शन की प्रॉसेस अपनाएगा। (फाइल फोटो)
55
बैंकों द्वारा प्रॉपर्टीज की नीलामी समय-समय पर होती रहती है। इसमें बोली लगाने वालों को सस्ती कीमत में प्रॉपर्टी मिल जाया करती है। यह एक ऐसा मौका होता है, जब लोग बाजार भाव से कम दाम पर मनचाही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। स्टेट बैंक के इस ऑक्शन के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए bankeauctions.com/sbi, sbi.auctiontiger.net/EPROC/, ibapi.in साइट्स पर विजिट किया जा सकता है। (फाइल फोटो)

Recommended Stories