400 रुपए में ले सकते हैं 5 लाख तक का कोरोना इन्श्योरेंस, जानें क्या है यह खास सैशे इन्श्योरेंस पॉलिसी

Published : Dec 20, 2020, 12:26 PM ISTUpdated : Dec 20, 2020, 12:29 PM IST

बिजनेस डेस्क। हाल ही में वॉट्सऐप (WhatsApp) ने 'फेसबुक फ्यूल फॉर इंडिया 2020' (Facebook Fuel for India 2020) इवेंट में इन्श्योरेंस सेक्टर में आने की बात कही थी। वॉट्सऐप की योजना सैशे इन्श्योरेंस (Sachet Insurance) पॉलिसी बेचने की है। सैशे इन्श्योरेंस ऐसी पॉलिसी होती है, जिसमें काफी कम प्रीमियम देकर खास बीमा कवर लिया जा सकता है। ऐसा इन्श्योरेंस कवरेज रेलवे का टिकट लेने पर भी मिलता है। इस कवरेज के तहत रेल यात्रा के दौरान कुछ भी अनहोनी जैसे मृत्यु या पूर्ण विकलांगता होने पर 10 लाख रुपए तक का मुआवजा मिलता है। इस तरह के इन्श्योरेंस को सैशे इन्श्योरेंस कहा जाता है। जानें कैसे कोरोना संक्रमित होने पर इस तरह के इन्श्योरेंस का फायदा लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)

PREV
16
400 रुपए में ले सकते हैं 5 लाख तक का कोरोना इन्श्योरेंस, जानें क्या है यह खास सैशे इन्श्योरेंस पॉलिसी
कोविड-19 इस समय पूरी दुनिया में महामारी का रूप ले चुका है और इससे लाखों लोग जान गंवा चुके हैं। इसका संक्रमण होने पर अस्पताल का खर्च बहुत ज्यादा आता है। ऐसे में, कोविड-19 के इलाज के लिए सिर्फ 300 से 400 रुपए तक में 5 लाख रुपए तक का इन्श्योरेंस कवर लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
26
कुछ कंपनियां खास तौर पर डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए भी इन्श्योरेंस कवर उपलब्ध कराती हैं। यह इन्श्योरेंस भी सैशे इन्श्योरेंस की तरह होता है। इनमें किसी तरह का कोई रिटर्न नहीं मिलता, बल्कि बीमारी होने पर उसके इलाज का खर्च वहन किया जाता है। (फाइल फोटो)
36
कुछ ट्रैवल कंपनियां पैकेज के साथ ट्रैवल इन्श्योरेंस का भी ऑप्शन देती हैं। इसमें यात्रा की अवधि और डेस्टिनेशन के आधार पर इन्श्योरेंस दिया जाता है। इसके तहत बैगेज चोरी होने, फ्लाइट में देर होने जैसी स्थितियों को कवर किया जाता है। विमानन कंपनियां भी यह इन्श्योरेंस उपलब्ध कराती हैं। इनमें 50 रुपए में 10 लाख रुपए तक का कवर लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
46
सैशे इन्श्योरेंस आमतौर पर ऑनलाइन ही मिलता है, लेकिन इस तरह की पॉलिसी खरीदने से पहले टर्म्स एंड कंडीशन्स को जरूर पढ़ लेना चाहिए, क्योंकि इससे यह साफ हो जाता है कि किन परिस्थितियों में पूरा कवर मिलेगा। जहां तक कोरोना की बात है, तो यह पता कर लेना चाहिए कि इससे संक्रमित होने की स्थिति में कोरोना टेस्ट चार्ज कवर होगा या नहीं। (फाइल फोटो)
56
इसी तरह का एक साइबर इन्श्योरेंस भी है। इसके तहत महज 100-200 रुपए सालाना में 50 हजार रुपए तक का इन्श्योरेंस मिल जाता है। साइबर इन्श्योरेंस के तहत अगर कोई पहचान चुराकर धोखाधड़ी करे तो यह कवर मिलता है। (फाइल फोटो)
66
बैंक से मोबाइल फोन खरीदने के लिए लोन लेने पर कुछ एक्स्ट्रा पैसे देकर इन्श्योरेंस लिया जा सकता है। इसमें मोबाइल के चोरी होने पर कवर मिलता है। यह भी सैशे इन्श्योरेंस के तहत आता है।

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories