बिजनेस डेस्क। आजकल कोरोनावायरस महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था मंदी की शिकार हो गई है। यही वजह है कि बैंकों की कई बचत योजनाओं में ब्याज की दर घट गई है। इससे निवेशकों को पहले की तरह रिटर्न हासिल नहीं हो पाता है। सुरक्षित और अच्छे रिटर्न के लिहाज से बैंकों, पोस्ट ऑफिस और दूसरे वित्तीय संस्थाओं की फिक्सड डिपॉजिट स्कीम में लोग निवेश करना ठीक समझते रहे हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने से मेच्योरिटी पर रिटर्न की गांरटी होती है। फिलहाल, नॉन बैंकिंग संस्था श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस फिक्स्ड डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रही है।
(फाइल फोटो)