बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। यह स्कीम हर लिहाज से फायदे वाली है। इसी तरह, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में निवेश से भी अच्छा मुनाफा मिलता है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने इन दोनों योजनाओं में खाता खोलने के नियमों में छूट दी है। अब इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए सरकार ने इन दोनों योजनाओं में खाता खोलने और निवेश की छूट 31 जुलाई तक दे दी है।