अच्छा रिटर्न और टैक्स में छूट के लिए 31 जुलाई तक सुकन्या और PPF में करें इन्वेस्ट

बिजनेस डेस्क। पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना एक ऐसी  स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। यह स्कीम हर लिहाज से फायदे वाली है। इसी तरह, पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में  निवेश से भी अच्छा मुनाफा मिलता है। कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने इन दोनों योजनाओं में खाता खोलने के नियमों में छूट दी है। अब इनकम टैक्स में छूट पाने के लिए सरकार ने इन दोनों योजनाओं में खाता खोलने और निवेश की छूट 31 जुलाई तक दे दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 23, 2020 5:08 AM IST

18
अच्छा रिटर्न और टैक्स में छूट के लिए 31 जुलाई तक सुकन्या और PPF में करें इन्वेस्ट

कितना मिलता है ब्याज
दूसरी स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की तुलना में पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर ज्यादा ब्याज मिलता है। पीपीएफ अकाउंट पर फिलहाल ब्याज 7.1 फीसदी मिला रहा है, वहीं सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर सालाना ब्याज 7.6 फीसदी मिल रहा है।

28

31 जुलाई तक किया जा सकता है निवेश
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटी अधिनियम की धाराओं के तहत 2019-20 वित्त वर्ष के लिए टैक्स में कटौती का दावा करने के लिए निवेश की समय सीमा को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है। इनकम टैक्स की धारा 80C, 80D, 80G  के तहत टैक्स में छूट हासिल करने के लिए 31 जुलाई तक निवेश करना जरूरी है।

38

कितना करना होता है निवेश
पीपीएफ अकाउंट में साल में कम से कम 500 रुपए जमा कराने होते हैं। ऐसा नहीं करने पर पेन्लटी लगती है। टैक्स में छूट हासिल करने के लिए यह राशि भी 31 जुलाई तक जमा करनी होगी। इस स्कीम में सालाना रिटर्न 7.1 फीसदी मिलता है।

48

31 जुलाई तक करा सकते हैं अकाउंट एक्सटेंड
जो लोग पीपीएफ अकाउंट एक्सटेंड कराना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन की वजह से मेच्योरिटी के बाद मिलने वाला साल भर का ग्रेस पीरियड बीत जाने की वजह से ऐसा नहीं कर सके, वे 31 जुलाई तक एक्सटेंशन के लिए फॉर्म भर सकते हैं। 

58

5-5 साल के लिए एक्सटेंड कर सकते अकाउंट
पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल में पूरी होती है। मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसे 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए फॉर्म मेच्योरिटी पूरी होने की तारीख से 1 साल के भीतर जमा कराना होता है। पहले इसके लिए 30 जून अंतिम तारीख तय की गई थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अब 31 जुलाई तक अंतिम तारीख बढ़ा दी गई।

68

सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवा सकते खाता
सरकार ने लॉकडाउन के दौरान 10 साल की हो चुकी लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खोलने की छूट दी है। 25 मार्च से 30 जून के दौरान 10 साल की उम्र पूरी करने वाली लड़कियों के नाम पर 31 जुलाई तक खाता खुलवाया जा सकता है। लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में लोग अपनी बेटियों के लिए इस स्कीम में खाता नहीं खुलवा सके थे।

78

सुकन्या समृद्धि योजना की खासियत
यह पोस्ट ऑफिस की सबसे अच्छी योजनाओं में एक है। इसमें किसी बच्ची का 10 साल की उम्र से पहले ही खाता खोला जा सकता है। यह खाता महज 250 रुपए में खुलवाया जा सकता है। इस स्कीम में 7.7 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना में खाता 15 साल के लिए खोला जाता है। 

88

निकासी की सुविधा
इस योजना के साथ खास बात यह है कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद या बेटी की शादी के समय मेच्योरिटी से पहले भी आंशिक निकासी की जा सकती है। बेटी के 21 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद इस खाते को बंद कराया जा सकता है। इस अकाउंट में ऑनलाइन भी पैसे जमा कराए जा सकते हैं। अगर अभिभावक या खाता धारक की मौत हो जाती है तो मेच्योरिटी से पहले भी इसे बंद कराया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत मई 2020 तक 1.6 करोड़ से भी ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं।   

 

 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos