घर बैठे सिर्फ 30 जून तक ही इस स्कीम से निकाल सकते हैं एडवांस, ये है ऑनलाइन प्रॉसेस

बिजनेस डेस्क। कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन में ज्यादातर लोग आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। इसे देखते हुए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ अकाउंट होल्डर्स को अपने खाते से एडवांस पैसे निकालने की सुविधा दी थी। इस सुविधा के तहत  EPFO के विद्ड्रॉल नियमों को आसान कर दिया गया था, ताकि लोग अपने प्रोविडेंट फंड से पैसे निकाल सकें। इस सुविधा के तहत आंशिक तौर पर ही पीएफ अकाउंट से राशि विद्ड्रॉ की जा सकती है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 28, 2020 5:04 AM IST
17
घर बैठे सिर्फ 30 जून तक ही इस स्कीम से निकाल सकते हैं एडवांस, ये है ऑनलाइन प्रॉसेस

घर बैठे कर सकते हैं क्लेम
अगर आप भी आर्थिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं और पीएफ अकाउंट होल्डर हैं, तो घर बैठे पीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए अब दिन कम ही बचे हैं। इसलिए पैसा निकालना चाहते हैं तो ऑनलाइन क्लेम कर सकते हैं। 

27

कितना पैसा निकाल सकते
ईपीएफ के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कर्मचारी अपने पीएफ अकाउंट से बतौर क्रेडिट 75 फीसदी तक नॉन-रिफंडेबल एडवांस या 3 महीने की बेसिक सैलरी और डीए (महंगाई भत्ता) निकाल सकते हैं। 

37

किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं
पीएफ अकाउंट में जमा राशि में कर्मचारी और नियोक्ता, दोनों की हिस्सेदारी होती है। इसमें जो राशि जमा होती है, उस पर ब्याज भी मिलता है। पीएफ से रकम एडवांस लेने के लिए कर्मचारी को अलग से कोई दस्तावेज या सर्टिफिकेट दिखाने की जरूरत नहीं होती। 

47

सैलरी के मुताबिक निकासी
कोई कर्मचारी कितनी राशि निकाल सकता है, यह पीएफ में जमा उसकी राशि और सैलरी पर निर्भर करता है। अगर किसी कर्मचारी की पीएफ में जमा राशि 50 हजार रुपए है और उसकी बेसिक सैलरी महंगाई भत्ते के साथ 15 हजार रुपए प्रति महीना है, तो वह 37,500 रुपए पीएफ से निकाल सकता है। 

57

कैसे निकाल सकते हैं पैसा
पीएफ से एडवांस के लिए अप्लाई करने के लिए कर्मचारी को ईपीएफ के वेबसाइट या यूनिफाइड पोर्टल पर जाना होगा। यहां से घर बैठे पैसे निकालने की प्रॉसेस ऑनलाइन पूरी की जा सकती है।

67

कैसे करें अप्लाई
सबसे पहले यूनिफाइट पोर्टल के मेंबर इंटरफेस https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface में लॉगइन करें। यहां ऑनलाइन सर्विसेस में जाकर क्लेम  (फॉर्म-31,19,10C,10D) पर क्लिक करें। अपने बैंक अकाउंट की आखिरी 4 संख्या को डालें और वेरिफाई करें। फिर  Proceed for Online Claim पर क्लिक करें। पीएफ एडवांस (फॉर्म 31) को सिलेक्ट करें और आउटब्रेक ऑफ पेंडेमिक (कोविड-19) को सिलेक्ट करें। 

77

अपलोड करनी होगी चेक की स्कैन कॉपी 
सारी प्रॉसेस पूरी कर लेने के बाद आपको जितनी राशि की जरूरत है, उसे डालें। यहां आपको चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा और अपना पता डालना होगा। इसके बाद Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें। आधार से लिंक अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को डालें। अब क्लेम सब्मिट हो जाएगा।
    

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos