बिजनेस डेस्क। भारत में सोना खरीदना लोग काफी पसंद करते हैं। खास कर त्योहारों के मौके पर सोना-चांदी के गहने खरीदने की परंपरा है। दिवाली के मौके पर भी लोग सोना या चांदी के सिक्के खरीदते हैं। सोना में निवेश करना हमेशा फायदे का सौदा होता है। इसकी वजह यह है कि सोने की वैल्यू में कभी ज्यादा गिरावट नहीं होती। दूसरे, आकस्मिक संकट की परिस्थितियों में सोना में किया जाने वाला निवेश काफी काम आता है। अब सोने की जूलरी खरीदने की जगह सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) में निवेश किया जा सकता है। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की नई सीरीज 12 अक्टूबर से खुल गई है। इसमें 16 अक्टूबर तक निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)