नई दिल्ली. देश में हर चौथा बच्चा अफसर बनने के सपने देखता है। हो भी क्यों न अफसर बनने का रौब और रूतबा ही ऐसा होता है। सिविल सर्विस कोई नौकरी नहीं बल्कि देश और समाज सेवा से जुड़ी है। अधिकारी का रूतबा और सम्मान समाज में बहुत ज्यादा है। वो लोगों के लिए बदलाव की इबारत लिखते हैं। इसलिए लाखों बच्चे यूपीएससी की तैयारी करते हैं। देश की सबसे प्रतिष्ठित और मुश्किल परीक्षा में छात्र दिन-रात मेहनत करके पास होते हैं। कुछ पहली बार में ही तो अधिकतर कई प्रयास में सफल हो पाते हैं। पर लक्ष्य पर पैनी नजर बनाकर मेहनत करने वाले अफसर बनकर ही दम लेते हैं।
ऐसे ही एक योद्धा ने चार बार फेल होने के बाद 5वीं बार में यूपीएससी पास की और पुलिस अफसर बनने का सपना पूरा किया। आईपीएस सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में हम आपको अक्षत कौशल के संघर्ष की कहानी सुनाने वाले हैं।