डीआईजी इरशाद वली ने साल 2019 में जीआईजी पद का कार्यभार ग्रहण किया था। वली ने चार्ज लेने के बाद कहा कि महिलाओं में सुरक्षा का भाव पैदा करना, महिला अपराधों में कमी लाना, अपराधियों में खौफ पैदा करना तथा आमजनों और पुलिस के बीच में फ्रेंडली रिलेशन डेवलप कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
जुआ, सट्टा, मादक तस्करों और अन्य अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाकर अंकुश लगाया जाएगा। आईपीएस इरशाद वली को भुगोल में महारत हासिल है। पूर्व में वह जहां भी पदस्थ रहे, उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों में छात्र और छात्राओं को भुगोल की बारीकियां समझाई और बहतरीन कार्य किया।