इस कठिन परीक्षा के लिए आपने पढ़ाई किस तरह की?
मैंने स्कूल के दिनों में ही सोच लिया था कि मुझे भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है। मैंने इसके लिए ब्रेल में लिखी गई किताबों को ढूंढा। चेन्नई में रहकर आईएएस की तौयारी की। कंप्यूटर में ऐसे सॉफ्टवेयर डलवाए जो आवाज़ पर काम करते हैं, जिनको सुनकर मैं इंटरनेट से अपनी तैयारी के लिए सामग्री को ढूंढ पाई। मेरी मां पद्मजा प्रेरणा का सबसे बड़ा स्त्रोत रही हैं।