चेन्नई. वो देख नहीं सकती तो क्या हुआ, पर उनकी योग्यता आगे से भारतीय विदेश सेवा का आभूषण बनकर रहेगी। चेन्नई के इस खरे सोने की काबिलियत पहचानी पीएम नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्रालय ने। ये हैं, 25 वर्षीय एनएल बेनो जेफिन। देश की पहली 100 फीसदी नेत्रहीन महिला आईएफएस अफसर, जिन्होंने 69 साल पुरानी इस सेवा में अनोखी एंट्री की थी। बेनो इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को देती थीं। मां ने उन्हें घंटों किताबें और अखबार पढ़कर सुनाए, ताकि बेटी की तैयारी में कोई कमी न रह जाए।
करियर सक्सेज स्टोरी (Career Success Story) में आज हम आपको बेनो के संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं।