करियर डेस्क. कहते हैं सफलता किसी सुविधा की मोहताज नही होती है। इंसान के दिल में अगर इरादे मजबूत हों और कुछ कर-गुजरने का जज्बा हो तो वह कोई भी मुकाम हासिल कर सकता है। ये बातें बिलकुल सटीक बैठती हैं उत्तराखंड के शहरी विकास विभाग के निदेशक आईएएस विनोद कुमार सुमन पर। जी हां इन्होने अपनी जिन्दगी में ऐसे दिन काटे हैं जो जिससे आमतौर पर लोग टूट जाते हैं । घर से सैकड़ों किमी दूर रहकर दिन भर मजदूरी करना, फिर शाम को बच्चों को ट्यूशन पढाना और देर रात तक खुद की पढ़ाई करना। ये सब झेल चुके हैं आईएएस अफसर विनोद कुमार सुमन । आइये जानते है उनकी संघर्ष पूर्ण जिंदगी की हकीकत...