जयुपर. सुनने में भले लोगों को आसान लगता है लेकिन जब कोई मेहनत के बलबूते बड़ा सपना पूरा करने की ठान ले तो वो साकार होकर ही रहता है। ऐसे ही राजस्थान के एक किसान के बेटे ने एक दो नहीं बल्कि छह बार अपनी नौकरी छोड़ी। आज के बेरोजगारी के समय में उसने उन नौकरियों को ठुकराया जो हर कोई पाने को आतुर है। पर इस लड़के ने सिर्फ अफसर बनने और पुलिस की वर्दी के लिए उन्हें न कर दिया। कभी रेलवे में गैंगमैन का काम कर पटरियां ठीक करने वाला ये शख्स आज पुलिस अफसर है। उनका संघर्ष ही उनके हौसलों की कहानी सुनाता है कि कैसे कड़ी मेहनत से उसने अपने कंधे पर सितारे लगाए हैं।
आईपीएस सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में आज हम आपको प्रहलाद सहाय मीना के एक मामूली मजदूर से अफसर बनने तक का संघर्ष की कहानी सुना रहे हैं।