Success Story: ऑटो चालक की बेटी ने साइंस में टॉप करके रचा इतिहास, पुलिस की वर्दी पाने का है सपना

करियर डेस्क. Bihar Board 12th Result 2021: हाल में बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट जारी हुए हैं। इसमें बहुत से बच्चों ने अपनी प्रतिभा से लोगों को चौंका दिया है। इसी में एक नाम कल्पना का भी है जो साइंस स्ट्रीम से टॉपर बनी हैं। कहते हैं जब दिल में जज्बा हो तो कठिन कार्य भी आसान हो जाता है। ऑटो चलाने वाली की बेटी कल्पना ने मुश्किलों के होते हुए भी इसे सच कर दिखाया है। इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय की परीक्षा में पूरे सूबे में टॉप फोर में जगह बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। आइए जानते हैं वो कैसे टॉपर बनीं और उनकी भविष्य की योजनाएं- 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 4:08 AM IST
15
Success Story: ऑटो चालक की बेटी ने साइंस में टॉप करके रचा इतिहास, पुलिस की वर्दी पाने का है सपना

रक्सौल के आरआर साह कॉलेज की छात्रा कल्पना ने बताया कि मेरी साइंस पढ़ने की चाहत को देखकर पिता ने मुझे मोतिहारी भेजा, परंतु कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। उसके बाद पढ़ाई बाधित होते दिखा। फिर ऑनलाइन पढ़ाई की शुरुआत हुई और उससे ही काफी मदद मिली। इसके बाद से मैं परीक्षा की तैयारी में जुट गई। 

25

फिर उसके बाद कुछ सामान्य स्थिति होने पर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई और ऑनलाइन भी जारी रही। कल्पना  कहती हैं मेरी मेहनत का फल आज मुझे मिल गया। उन्होंने 10वीं में भी 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हासिल किए थे और 12वीं में तो टॉप ही कर डाला। 

35

कल्पना बताती हैं,  मैं आगे की पढ़ाई दिल्ली में रहकर करना चाहती हूं। ताकि एक तरफ स्नातक कर सके। साथ ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आईएएस या आएपीएस बन सकूं। पुलिस की वर्दी पहनना कल्पना का सपना है।

 

45

बेटी की सफलता पर पिता अनिल पड़ित व माता कुंती देवी ने कहा कि आज हमारी बेटी ने हमारा सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारी मजबूरियों को समझा व अभाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर हमें फक्र महसूस करवाया।

55

कल्पना के पिता एक साधारण परिवार से आते हैं। वे अपने जीविकोपार्जन के लिए रक्सौल से नेपाल के वीरगंज के लिए ऑटो चलाते हैं। उसी की आमदनी से अपना घरेलू खर्च व बच्चों की पढ़ाई कराते हैं। कल्पना ने रक्सौल में रहकर मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमें उसे 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। कल्पना दो बहन व एक भाई है। भाई पहले ही आईएससी कर एयरफोर्स की तैयारी कर रहा है। जबकि कल्पना की एक और बहन ने आईएससी की परीक्षा दी है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos