कैंडिडेट का जवाब: नहीं, ये सही नहीं है। सबूत मिटाने के लिए रेप के अपराधी भी विक्टिम की हत्या कर देते हैं। ऐसे हमें भी रेप के अपराधी को फांसी नहीं देनी चाहिए क्योंकि वो इसी समाज से आते हैं। वहीं, आरोप जब तक सिद्ध न हो जाए आरोपी को सजा नहीं दी जा सकती है।
बहुत से देशों में फांसी की सजा बंद कर दी गई है क्योंकि ये अमाानवीय है। हालांकि महिलाओं के प्रति देश-दुनिया में हिंसा की घटनाएं अत्यधिक हैं। वीभत्स घटनाओं में दोषी पाए जाने वाले को मृत्युदंड या आजीवन कारावास ही दिया जाना चाहिए।