जयपुर. राजस्थान में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। राजस्थान सरकार ने परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को कई सुविधाओं देने का ऐलान किया है। सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मुख्यमंत्री निवास पर रीट (REET Exam) की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक भी कर चुके हैं। सरकार ने परीक्षा को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं। आइए जानते हैं रीट की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।