CBSE Board Exam Tips 3. कठिन विषयों पर दें ज्यादा ध्यान
जिस टॉपिक्स को समझने में आपको कठिनाई हो रही है, उसपर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें। इससे आप अन्य चीजों को और भी सरलता से समझ पाएंगे। टीचर की मदद से कॉनसेप्ट क्लियर करें। दोस्तों से मदद लें और फॉर्मूले को दिमाग में एकदम बैठा लें। जो टॉपिक मुश्किल लग रहा हो उसे ज्यादा समय देकर आप अपनी तैयारी मजबूत कर सकते हैं। अगर वो सवाल पेपर में आ गया तो आप बेहतर तैयारी के चलते उससे घबराएंगे नहीं।