एग्जाम देने वाले छात्र गर्मियों में ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, फ्रेश माइंड के साथ कर पाएंगे तैयारी

करियर डेस्क. CBSE बोर्ड के टर्म -2 के एग्जाम शुरू हो गए हैं। इसके साथ ही देश में गर्मी का असर भी बढ़ने लगा है। गर्मी में मौसम में छात्रों को ऑफलाइन एग्जाम देना है। ऐसे में पैरेंट्स की चिंता है अपने बच्चों की सेहत ( health in summer ) को लेकर क्योंकि गर्मी के मौसम से पढ़ाई के प्रेशर के साथ-साथ खुद को हेल्दी रखना मुश्किल काम है। बोर्ड एग्जाम के साथ-साथ छात्र दूसरे कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करते हैं ऐसे में वो अपनी सेहत का ध्यान नहीं रख पाते हैं। लेकिन ये ध्यान रखें की अगर आपकी सेहत सही है तभी आपका मन पढ़ाई में लगेगा। इस गर्मी में हम आपको कुछ हेल्दी टिप्स बता रहे हैं जो आपके एग्जाम की तैयारी के लिए फायदमेंद होंगे। आइए जानते हैं क्या है ये टिप्स। 

Pawan Tiwari | Published : Apr 26, 2022 4:34 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 10:06 AM IST
15
एग्जाम देने वाले छात्र गर्मियों में ऐसे रखें अपनी सेहत का ध्यान, फ्रेश माइंड के साथ कर पाएंगे तैयारी

 पानी पीते रहें
आपने कई बार सुना होगा जल है ती जीवन है। गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा जरूरी चीज होती है पानी। पढ़ाई के प्रेशर के दौरान छात्र अपने शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। क्योंकि पानी की कमी से आपकी कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। गर्मी में खुद को हेल्दी बनाए रखने के लिए सबसे आसान तरीका है अपनी बॉडी को भरपूर मात्रा में पानी दें। 

25

 लंबे समय तक खाली पेट नहीं रहें
पढ़ाई करने वाले छात्र खाने-पीने को लेकर लापरवाही करते हैं। लेकिन अगर गर्मी के मौसम में आप खाने-पीने की चीजों को लेकर लापरवाही करते हैं ये आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। गर्मी में खाने की इच्छा कम हो जाती है। लेकिन आप अपनी पढ़ाई के दौरान हल्का-हल्का भोजन करते रहें। खुद को लंबे समय तक भूखा नहीं रखें। 

35

तेल मसाले कम करें
तैयारी करने वाले छात्रो की अक्सर आदत होती है कि वो बाहर का खाना मांगा कर खा लेते हैं।  लेकिन गर्मी के मौसम में अपना ध्यान रखें। इस तरह के खाने-पीने से कुछ दिनों तक दूर रहें। क्योंकि बाहर के खाने में तेल-मिर्च और मसाला अधिक होता है।

45

फ्रूट का सेवन करें
गर्मी और लू के बचने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट्स फ्रूट का सेवन करें। कैंडिडेट्स ऐसे फ्रूट का सेवन करें जिसमें पानी की मात्रा अधिक हो। जैसे की तरबूज इसके साथ-साथ ही नींबू पानी का प्रयोग करते रहें।

55

अपनी नींद पूरी करें
भीषण गर्मी के कारण नींद पूरी नहीं हो पाती है। नींद पूरी नहीं होने से कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी नींद का विशेष ध्यान रखें। बाहर जानें से बचें क्योंकि इस धूप में बाहर जाने से आपको लू लग सकती है। अगर आपके लिए बाहर जाना अनिवार्य है तो आप अपना फेस को ढक कर ही जाएं।  

 

इसे भी पढ़ें- CBSE term 2 Exam: एग्जाम देने जा रहे छात्र इन बातों का रखें ध्यान, बिना एडमिट कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री

जल्द जारी होगा MP Board के 10वीं और 12वीं क्लास का रिजल्ट, 2021 में 100 फीसदी पास हुए थे स्टूडेंट्स

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos