करियर डेस्क : कभी 10वीं के बाद ही घरवालों ने कह दिया था कि आगे की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाने देंगे लेकिन मां के हौसले ने वो ताकत दी कि आज बेटी IAS अफसर है। बात छत्तीसगढ़ की महिला आईएएस अफसर नम्रता जैन (Namrata Jain) की...जो कभी हाथ में पिस्टल लेकर तो कभी बाइक की सवारी करती नजर आती हैं। उनकी स्टाइल उन्हें सबसे खास अफसरों में से एक बनाती है लेकिन उनका यह तक का सफर इतना भी आसान नहीं रहा है। वह नक्सल प्रभावित इलाके से ताल्लुक रखती हैं और एक बार नहीं बल्कि दो-दो पास यूपीएससी की परीक्षा क्रैक की हैं। पहली बार वह IPS बनीं और दूसरी बार IAS. जानिए नम्रता जैन के सफलता के इस सफर को और कितना कठिन रहा है उनका संघर्ष..