नम्रता जैन की स्कूलिंग कारली के ही निर्मल निकेतन स्कूल से हुई। जैसे-तैसे 10वीं तक पढ़ाई की लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए घर वालों ने साफ मना कर दिया क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी कहीं बाहर जाए। घर वालों को बहुत समाझाया लेकिन वे नहीं माने। आखिरकार मां का साथ मिला और आगे की 5 साल की पढ़ाई भिलाई (Bhilai)और उसके बाद तीन साल तक दिल्ली (Delhi) में हुई।