सवाल- कफन के अलावा ऐसी चीज जो खरीदने वाला कभी नहीं पहनता और जो पहनता है वो खरीदता खरीदता?
जवाब : इसका जवाब बेहद आसान है, बस दिमाग घुमाने की जरूरत है। नहीं समझ आया, चलिए हम बताते हैं, इस प्रश्न का उत्तर है, Huggies, जो छोटे बच्चों को पहनाई जाती है। छोटा बच्चा उसे कभी पहनता नहीं, और जो बड़े उसके लिए हगीज खरीदते हैं, वे उसे पहनते नहीं। है ना आसान जवाब।