- Home
- Career
- Education
- IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल : लड़की के शरीर की वो चीज जिसे हम खा सकते हैं? कैंडिडेट ने दिया सॉलिड जवाब
IAS इंटरव्यू के ट्रिकी सवाल : लड़की के शरीर की वो चीज जिसे हम खा सकते हैं? कैंडिडेट ने दिया सॉलिड जवाब
करियर डेस्क : यूपीएससी (UPSC) के इंटरव्यू में दिमाग को हिला देने वाले सवाल पूछे जाते हैं। हर साल लाखों युवा सिविल सर्विस एग्जाम (Civil Services Exam) में शामिल होते हैं। कई मेंस परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक पहुंचते हैं लेकिन वहां ऐसे-ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं कि माथा चकरा जाता है। वैसे तो इंटरव्यू (UPSC Interview) में अक्सर सब्जेक्ट और देश-दुनिया से जुड़ी ही जानकारी पूछी जाती है। लेकिन कभी-कभी आपके प्रजेंस ऑफ माइंड को चेक करने के लिए कुछ घुमावदार और ट्रिकी सवाल पूछ लिए जाते हैं। ऐसे ही सवाल छात्रों को उलझाकर रख देते हैं। इन सवालों के जवाब तो बेहद आसान होते हैं लेकिन सिर्फ कुछ ही स्टूडेंट्स उनका जवाब दे पाते हैं। आइए जानते हैं दिमाग को हिला देने वाले ऐसे ही पांच सवाल..
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- आपने गाय, भैंस, बकरी या किसी अन्य जानवर का दूध या तो पीया होगा या देखा होगा, वह सफेद रंग का होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पृथ्वी पर एक ऐसा जानवर भई है, जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- जी हां, धरती पर हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus) एक ऐसा जानवर है, जिसके दूध का रंग गुलाबी होता है। इसे हिंदी में दरियाई घोड़ा या जलीय घोड़ा भी कहते हैं, वो अलग बात है कि इशका घोड़े से कोई संबंध नहीं होता है। यह एक विशाल और गोलमटोल स्तनपायी जानवर है। ज्यादातर अफ्रीका में ही पाया जाता है।
सवाल- हम सांस लेने के लिए ऑक्सीजन का इस्तेमाल करते हैं। मान लीजिए जितनी मात्रा में ऑक्सीजन अभी धरती पर है, अगर वह दोगुनी हो जाए तो क्या बदल जाएगा?
जवाब- अब आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि ऑक्सीजन बढ़ने से क्या हो जाएगा तो आपको बता दें कि अगर हमारे वातावरण में मौजूद ऑक्सीजन बढ़कर दोगुनी मात्रा में हो जाए तो छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े, कॉकरोच जैसों का आकार इतना बड़ा हो जाएगा, जितना आप कई हॉलीवुड की फिल्मों में देखा होगा।
सवाल- अच्छा ये बताइए आप सामान लेने दुकान पर जाते हैं, पैसे देते हैं और माल यानी सामान लेकर वापस आ जाते हैं लेकिन एक ऐसी भी दुकान है, जहां आप जाते हैं, लेकिन दुकानदार आपसे माल भी ले लेता है और दाम भी?
जवाब- इसका जवाब आप जरूर जानते हैं। यह हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा भी है लेकिन जवाब बता पाना जरा सा मुश्किल। बस दिमाग लगाने की जरूरत है। नाई एक ऐसा दुकानदार है, जो हमारा माल यानी बाल भी ले लेता है और दाम यानी पैसे भी।
सवाल- अच्छा ये बताइए लड़की के शरीर की वो कौन सी चीज है, जिसे हम और आप खा सकते हैं?
जवाब- एक बार तो इस सवाल को सुनकर किसी का भी माथा ठनक जाए लेकिन इसका जवाब है लेडी फिंगर यानी भिंडी, जिसे हम या आप कोई भी खा सकते हैं।
सवाल- जिस जींस को पहनकर आप खुद के लुक को स्मार्ट बनाते हैं, क्या आप जानते हैं कि दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जहां ब्लू जींस यानी नीला जींस नहीं पहन सकते, वहां नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
जवाब- इसका जवाब है नॉर्थ कोरिया, जहां नीली जींस पहनने पर बैन लगाया गया है। यहां की सरकार समझती है कि यह पश्चिमी सभ्यता है और US के साम्राज्यवाद का प्रतीक है। इशलिए नीले जींस को पहनने पर रोक है।
इसे भी पढ़ें
मामा की बहन मौसी नहीं तो आपकी क्या लगेंगी? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग हिलाने वाले सवाल
किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल