- Home
- Career
- Education
- मामा की बहन मौसी नहीं तो आपकी क्या लगेंगी? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग हिलाने वाले सवाल
मामा की बहन मौसी नहीं तो आपकी क्या लगेंगी? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं दिमाग हिलाने वाले सवाल
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- अगर आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है, तो वह आपकी क्या लगेंगी?
जवाब- मामा की बहन अगर मौसी नहीं है तो इसका मतलब मामा की सिर्फ एक ही बहन हैं, यानी वो आपकी मां हैं।
सवाल- अच्छा ये बताइए, क्या कोई अपनी विधवा की बहन से कानून तौर पर शादी कर सकता है क्या?
जवाब- बिल्कुल भी ऐसा नहीं हो सकता है, क्योंकि जब वह इंसान ही मर चुका है तो शादी कौन करेगा।
सवाल- जिस साबुन का इस्तेमाल आप हर दिन करते हैं, क्या आपने कभी सोचा है कि ये लाल-पीले या हरे किसी रंग के क्यों न हो लेकिन झाग सफेद ही निकलता है, क्यों?
जवाब- दरअसल, साइंस के अनुसार, किसी भी वस्तु का अपना कोई रंग नहीं होता। वस्तु पर प्रकाश की किरणें जब पड़ती हैं तो वह जिस रंग को रिफलेक्ट करती है, वह वस्तु उसी रंग की दिखाई देती है। जब कोई वस्तु सभी रंगों को रिफलेक्ट कर दें तो वह सफेद दिखाई देती है, यही कारण है कि साबुन का झाग हमेशा सफेद होता है।
सवाल- सूरजमुखी के फूल सूर्य की दिशा की तरफ ही मुंह क्यों किए रहते हैं?
जवाब- हेलिओ ट्रॉपिज्म के कारण सूरजमुखी का फूल सूरज की दिशा की तरफ मुंह कर लेता है। हेलिओ ट्रॉपिज्म इंसानों के बायोलॉजिकल क्लॉक की तरह ही होता है। यह सूरजमुखी के फूल में पाया जाता है। हेलिओ ट्रॉपिज्म सूर्य की किरणों को डिटेक्ट कर फूल को उस तरफ मुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। ये फूल रात में आराम करते हैं औऱ फिर जैसे ही सूर्य की रोशनी पड़ी है, एक्टिव होकर काम पर लग जाते हैं।
सवाल- मान लीजिए उत्तरी ध्रुव पर एक बड़ा सा घर है, उसमें 4 दीवारें हैं। चारों दीवार दक्षिण दिशा में हैं। अब एक भालू आता है और उस घर के चारों तरफ चक्कर लगाने लगता है। तो बताइए कि उस भालू का रंग क्या होगा?
जवाब- अब दिमाग लगाइए, दरअसल दीवार, घर, दिशा इसका इशका भालू के रंग से कोई कनेक्शन ही नहीं है। थोड़ा सा दिमाग का इस्तेमाल करें तो आपको याद आएगा कि चूंकि भालू उत्तरी ध्रुव पर है, इसलिए उसका रंग सफेद होगा। क्योंकि वहां के भालुओं का रंग सफेद ही होता है।
इसे भी पढ़ें
General Knowledge: अक्सर Exam में पूछे जाते हैं ये फुल फॉर्म, क्या आप जानते हैं इनका पूरा नाम
किस जानवर का दिल कार जितना बड़ा होता है? UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ऐसे ट्रिकी सवाल