Leysin American School, Switzerland
दुनिया का एक और सबसे महंगा स्कूल भी स्विटजरलैंड में ही स्थित है। यहां के पहाड़ी शहर लेसिन में यह स्कूल है। इसका नाम लेसिन अमेरिकन स्कूल है। यहां 340 छात्र पढ़ाई करते हैं। इस स्कूल के सालाना फीस की बात करें तो यह 1,04,000 स्विस फ्रैंक यानी करीब 85 लाख रुपए है।