इस परीक्षा में कुल 150 MCQ प्रश्न पूछे जाते है, जिसके लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाता है। हर सवाल के लिए एक अंक होता है और एक गलत जवाब होने पर 0.25 नेगेटिव अंक दिया जाता है। इसमें 5 कैटेगरी होती है, करेंट अफेयर्स, समान्य ज्ञान, इंग्लिश भाषा, रीजनिंग (लीगल और लॉगिकल) और मैथेमेटिक्स।