करियर डेस्क. ज्यादातर राज्यों में 12वीं क्लास के एग्जाम हो गए हैं तो कुछ राज्यों में एग्जाम हो रहे हैं। 12वीं क्लास के बाद छात्रों का सपना होता है कि उसका एडमिशन ऐसी यूनिवर्सिटी (Universities) में हो जहां पढ़ाई करने के बाद फ्यूचर में अच्छी जॉब मिल सके। अब तक सेंट्रल यूनिवर्सिटी ( Central Universities) में 12वीं के मार्क्स के आधार पर एडमिशन मिलता था लेकिन इस बार से सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET 2022) के आधार पर होगा। अगर 12वीं के बाद आप भी किसी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं देश के टॉप 5 विश्वविद्यालयों के बारे में जहां से पढ़ाई करने के लिए विदेशों के छात्र भी आते हैं। आइए जानते हैं कौन सी हैं टॉप 5 यूनिवर्सिटी।