अब कहां और क्या कर रही हैं IPS मोहिता शर्मा, KBC-12 में बनी थी दूसरी करोड़पति, बिग बी भी हो गए थे इंप्रेस

करियर डेस्क : दो दिन बाद कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का नया सीजन-14 शुरू होने जा रहा है। इस शो के नए सीजन के आगाज के बीच एक बार फिर चर्चा में हैं, KBC-12 में एक करोड़ रुपए जीतने वाली IPS मोहिता शर्मा (Mohita Sharma)... दो साल पहले 2020 में जब मोहिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सामने हॉट सीट पर बैठकर एक-एक सवाल का सही-सही जवाब दे रही थीं, तब उनका कॉन्फिडेंस और नॉलेज देख बिग-बी भी इंप्रेस हो गए थे। वो उस सीजन की दूसरी करोड़पति बनी थी। आइए जानते हैं मोहिता शर्मा की अभी कहां पोस्टिंग है और कैसी चल रही है उनकी लाइफ...

Asianet News Hindi | Published : Aug 5, 2022 1:18 PM IST / Updated: Aug 09 2022, 02:21 PM IST
15
अब कहां और क्या कर रही हैं IPS मोहिता शर्मा, KBC-12 में बनी थी दूसरी करोड़पति, बिग बी भी हो गए थे इंप्रेस

मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) हिमाचल की कांगड़ा की रहने वाली हैं। बाद में उनकी फैमिली दिल्ली शिप्ट हो गई थी। पिता मारुति कंपनी में काम करते थे और मां हाउस वाइफ हैं। फैमिली की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, बावजूद इसके मोहिता ने कभी हार नहीं मानी और अपनी कड़ी मेहतन के बलबूते देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी पास कर आईपीएस अफसर बन गईं।

25

केबीसी तक पहुंचना उनके लिए उतना भी आसान नहीं था लेकिन जब वे हॉट सीट पर बैठी तो उनके नॉलेज को देख पूरा देश दंग रह गया था। तब बिग बी ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी।  एक करोड़ जीतने के बाद उन्हें 7 करोड़ के लिए खेलना था, लेकिन उन्होंने शो को बीच में ही क्विट कर दिया था।

35

मोहिता शर्मा ने अक्टूबर 2019 में IFS अफसर रुशल गर्ग से शादी की थी। वे बताती हैं कि उन्होंने कभी भी केबीसी पर जाने का नहीं सोचा था लेकिन उनके पति रुशल गर्ग साल 2021-02 यानी 20 साल पहले से ही इस शो में जाने का ट्राई कर रहे थे लेकिन उन्हें कभी मौका नहीं मिला। पति के प्रेरित करने पर ही उन्होंने केबीसी सीजन 12 के लिए फॉर्म भरा और सौभाग्य रहा कि उन्हें केबीसी से कॉल कर लिया गया।

45

मोहिता शर्मा की पोस्टिंग इन दिनों जम्मू-कश्मीर में है। उनके पास दो थानों की जिम्मेदारी है और अतिसंवेदनशील इलाकें में शांति-व्यवस्था और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी उन्हें दी गई है। मोहिता शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और बड़ी संख्या में उनके फॉलोवर्स भी हैं।
 

55

मोहिता की गिनती ईमानदार अफसरों में होती है। वह ड्यूटी पर काफी एक्टिव रहती हैं। मोहिता उस वक्त चर्चा में आई थीं, जब उनके नेतृत्व में बड़ी ब्राह्मणा पुलिस ने कई कबाड़ी गोदामों को एक-एक कर सील कर दिया था। इन गोदामों में बड़े लेबल पर सरकारी सामान बेचा जा रहा था। 

इसे भी पढ़ें
ना एक्ट्रेस और ना कोई मॉडल, ये हैं हिमाचल की लेडी अफसर, ग्लैमरस लुक ऐसा कि देखते ही बने, देखिए Photos

UPSC Aspirants के लिए ये IAS अफसर शेयर करते हैं गजब फोटोज, देख मूड हो जाता फ्रेश..तस्वीरें देख कहेंगे वाह

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos