- Home
- Career
- Education
- UPSC Aspirants के लिए ये IAS अफसर शेयर करते हैं गजब फोटोज, देख मूड हो जाता फ्रेश..तस्वीरें देख कहेंगे वाह
UPSC Aspirants के लिए ये IAS अफसर शेयर करते हैं गजब फोटोज, देख मूड हो जाता फ्रेश..तस्वीरें देख कहेंगे वाह
- FB
- TW
- Linkdin
जब महिला के गेटअप में दिखे IAS विनायक महामुनि
चार बार के प्रयास में खुद भी यूपीएससी न पास कर पाने वाले विनायक महामुनि ने जब पांचवे अटेंप्ट में परीक्षा पास की तो उन्होंने तैयारी कर रहे युवाओं की मदद की सोची। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यूपीएससी एस्पिरेंट का मूड लाइट करने और हौसला बढ़ाने कई तरह के फनी मीम्स शेयर करते रहते हैं। अब इस फोटो को ही देख लीजिए, जो उनके ट्रेनिंग के दौरान की है, जिसमें वे महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं।
अमेरिका की जॉब छोड़ शुरू की तैयारी
विनायक महामुनि महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर (Latur) के रहने वाले हैं। साल 2012 में उन्होंने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से पेट्रो-केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और तीन साल तक अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी IBM में जॉब की। यहां उन्हें अच्छा खासा पैकेज मिलता था लेकिन तीन साल बाद 2015 में उन्होंने जॉब छोड़ दी और यहीं से स्टार्ट की अपने सिविल सर्विसेज का सफर।
तीन बार प्रीलिम्स भी पास नहीं कर पाए
जॉब छोड़ने के बाद महामुनि ने यूपीएससी की तैयारी के लिए पुणे में एक कोचिंग जॉइन कर ली। साल 2016 में वे दिल्ली चले गए और यहां सेल्फ स्टडी से तैयारी करने लगे। इसके बाद जब एग्जाम में अपीयर हुए तो उन्हें सफलता नहीं मिली। फिर बैक टू बैक तीन बार तो वे प्रीलिम्स तक क्लीयर नहीं कर पाए। इसके बाद वे वापस प्राइवेट जॉब की तरफ लौटने की सोचने लगे।
फैमिली, फ्रेंड्स और हार्ड वर्क ने दिला दी सफलता
लगातार हार से विनायक महामुनि हताश होने लगे थे लेकिन तभी उनके दोस्तों और फैमिली ने उन्हें मोटिवेट किया और उन्होंने और भी कठिन मेहनत की। इसी का नतीजा रहा कि चौथी बार उन्होंने सिर्फ प्रीलिम्स पास की बल्कि मेंस परीक्षा पास कर इंटरव्यू तक पहुंच गए लेकिन एक बार फिर उन्हें सफलता नहीं मिली। इस बार उनका हौसला काफी बढ़ा हुआ था और उन्होंने 2020 में फिर से परीक्षा दी। इस बार यूपीएससी को क्लीयर करते हुए उन्होंने 95वीं रैंक हासिल की।
जम के मेहनत करें, डटे रहिए
महाराष्ट्र कैडर के आईएएस विनायक महामुनि अब जब अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं तो वे यूपीएससी की तैयारी करने वालों का हौसला बढ़ाते रहते हैं। वे जानते हैं कि यूपीएससी पास करना कितना कठिन है और कई बार छात्र कितने हताश हो जाते हैं। उन्हें निगेटिव चीजों से बचने की सलाह देते हुए विनायक कहते हैं कि कभी भी मेहनत से पीछे मत हटिए, डटे रहिए, एक दिन सफलता मिलनी ही मिलनी है।
इसे भी पढ़ें
ना एक्ट्रेस और ना कोई मॉडल, ये हैं हिमाचल की लेडी अफसर, ग्लैमरस लुक ऐसा कि देखते ही बने, देखिए Photos
22 साल की उम्र में IAS अफसर बनी ये लड़की, UPSC में हासिल की 4th रैंक, बताया कैसे मिली सफलता