करियर डेस्क : कोरोना (coronavirus) के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर कई राज्यों में स्कूलों (Schools) को बंद कर दिया गया है। छोटे बच्चों की ऑनक्लासेस हो रही हैं। वहीं, कई जगह 9वीं से 12वीं के बच्चों के ऑफलाइन स्कूल्स भी लग रहे हैं। ऐसे में एग्जाम को लेकर बच्चों को टेंशन है कि इस बार पेपर ऑनलाइन होंगे या ऑफलाइन? पेपर का फॉर्मट चाहे कुछ भी हो बच्चों को एग्जाम के दौरान टेंशन (exam pressure) होना स्वाभाविक है। ऐसे में इस प्रेशर को कैसे कम किया जा सकता है और कैसे एग्जाम के दौरान खुद को पॉजिटिव रखा जा सकता है, यह हम आपको बताते हैं...