ई-मेल (E mail)
ई-मेल हम सब की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका अविष्कार कब और किसने किया था? ई-मेल का अविष्कार एक भारतीय अमेरिकी ने तब किया था, जब वो महज 14 साल के थे। तेजी से संदेश पहुंचाने वाले ई-मेल का अविष्कार वीए शिवा अय्यदुरई ने किया था। साल 1978 में अय्यदुरई ने कंप्यूटर प्रोग्राम तैयार किया जिसे ‘ईमेल’ कहा गया।