बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन इंटरव्यू में पूछे थे ऐसे-ऐसे सवाल...हिमांशु राज ने बिना डरे दिया इंट्रोडक्शन

Published : May 27, 2020, 11:33 AM ISTUpdated : May 27, 2020, 11:41 AM IST

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मंगलवार को आखिरकार 6 दिनों के सस्पेंस के बाद 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हिमांशु राज 481 नंबर लाकर स्टेट टॉपर बने हैं। हिमांशु रिजल्ट के दिन पूरे देश की मीडिया में छाए रहे। उन्होंने कई न्यूज चैनल्स को अपने इंटरव्यू दिए। इसके साथ उन्होंने मीडिया से ये साझा किया जब बिहार बोर्ड ने उनका वैरिफिकेशन इंटरव्यू लिया था।    आइए हम आपको बताते हैं बोर्ड ने हिमांशु से क्या-क्या सवाल पूछे और कैसे स्टेट टॉपर ने उनका जवाब दिया 

PREV
15
बिहार बोर्ड ने टॉपर वेरिफिकेशन इंटरव्यू में पूछे थे ऐसे-ऐसे सवाल...हिमांशु राज ने बिना डरे दिया इंट्रोडक्शन

हिमांशु बिहार बोर्ड में दसवीं कक्षा के स्टेट Topper हैं, भविष्य में वो काफी कुछ बड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,  मैं बड़ा होकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं, आगे मैं साइंस लेकर पढ़ाई करूंगा और इंजीनियर बनूंगा।

25

हिमांशु ने बताया,  मैं हर दिन स्कूल से आने के बाद करीब 6 से 7 घंटे सेल्फ स्टडी करता था। मैं सुबह 10 बजे स्कूल जाता था और 3 बजे स्कूल से आने के बाद खाना खाता और थोड़ा खेलता था और उसके बाद फिर पढ़ाई में लग जाता था।

35

बोर्ड के कुछ अधिकारियों ने 19 मई को फोन करके मेरा इंटरव्यू लिया था। इसमें काफी सवाल पूछे गए। हिमांशु ने बताया- मेरा इंटरव्यू वीडियो कॉल पर हुआ था, मुझसे हिन्दी, संस्कृत और अंग्रेजी भाषा में कई सवाल पूछे गए थे, मुझसे गणित, साइंस और अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे गए, साइन थीटा से संबंधित सवाल थे, मेरा इंग्लिश में परिचय भी पूछा गया।
 

45

हिमांशु ने बताया,  मेरे घर में पापा, मम्मी, छोटी बहन और ग्रैंड पेरेंट हैं, मेरे पापा किसान हैं, ट्यूशन भी पढ़ाते हैं और मम्मी होममेकर है। बड़ी बहन 12वीं में पिछले साल की टॉपर थीं। 2018 में जब 9वीं क्लास में था, तब स्कूल में एडमिशन लिया था।

55

स्कूल में पढ़ाई कैसी होती थी? के सवाल पर हिमांशु कहते हैं कि, स्कूल में सारे टीचर अच्छे से पढ़ाते थे जो समझ नहीं आता था घर में पढ़ लेता था। बवजूद इसके उन्होंने कभी ट्यूशन नहीं ली। वो स्कूल से आने के बाद अपने पापा के साथ बैठकर पढ़ते थे। उनके पापा ही उन्हें ट्यूशन पढ़ाते थे। हिमांशु की बहन भी पिछले साल टॉपर रही हैं। 

 

(Demo Pic)

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

Recommended Stories