PF एकाउंट में कैसे मिलता है आपको ब्याज, क्या हैं फायदे, Q&A में जानें हर बड़े सवाल के जवाब

करियर डेस्क. कर्मचारी की सुविधा के लिए कई कंपनियां पीपीएफ (Public Provident Fund ) अकाउंट खोलती हैं।  क्या आप जानते हैं कि Public Provident Fund में कैसे इन्वेस्टमेंट किया जाता है। कितने समय के लिए यहां पैसे डाले जाते हैं। पीएफ से जुड़े आपकी सभी सवालों के जवाब यहां है। आइए जानते हैं क्या है पीएफ अकाउंट और कैसे मिलता है इसका लाभ?
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 12:46 PM IST / Updated: Jun 04 2021, 10:37 AM IST
111
PF एकाउंट में कैसे मिलता है आपको ब्याज, क्या हैं फायदे, Q&A में जानें हर बड़े सवाल के जवाब

सवाल- PPF खाता क्या है?
जवाब- पब्लिक प्रोविडेंट फंड अकाउंट या पीपीएफ अकाउंट (Public Provident Fund Account) सरकार द्वारा खोली जाने वाली एक बचत योजना है। जो स्थिर और निश्चित रिटर्न, लंबी अवधि के इन्वेस्टमेंट के अवसर और कर लाभ प्रदान करती है। यह एक सेफ इन्वेस्टमेंट है। जिसका उपयोग बच्चों की उच्च शिक्षा या रिटायरमेंट जैसी लंबे समय की अवधि की जरूरतों के लिए किया जाता है।

211

सवाल- क्या फायदे (benefits of PPF) हैं?
जवाब- पीपीएफ के लाभों में गारंटीड और निश्चित रिटर्न शामिल हैं। प्रारंभिक निवेश के समय कर लाभ, ब्याज, पैसे निकालने और लंबी अवधि के लिए निवेश करने का अवसर है।

311

सवाल- ब्याज की गणना कैसे की जाती है? 
जवाब- सरकार हर तिमाही पीपीएफ पर ब्याज दर की घोषणा करती है। यह सरकारी प्रतिभूतियों पर दरों से जुड़ा है और परिवर्तन करता है। पीपीएफ पर ब्याज की गणना हर महीने की पांच तारीख से पहले आपके खाते में शेष राशि के आधार पर की जाती है। अधिक लाभ पाने के लिए हर महीने के पांच तारीख से पहले अपनी जमा राशि जमा करें। उसके बाद की गई कोई भी जमा राशि उस महीने ब्याज नहीं मिलता है। 

411

सवाल- न्यूनतम लॉक-इन पीरियड क्या है?
जवाब-
लॉक-इन पीरियड 15 साल का है और इसे पांच साल के ब्लॉक में अनिश्चित काल के लिए बढ़ाया जा सकता है। शर्तों के अनुसार, पांच साल के बाद इसमें से पैसे निकालने का विकल्प है।
 

511

सवाल- इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए न्यूनतम राशि क्या है?
जवाब-
 कम से कम 500 रुपए से आप अपना इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।

611

सवाल- 15 साल बाद  PPF में कितना मिलेगा?
जवाब-
यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपने कितना निवेश किया है और पीएफ की ब्याज दर कितनी है।

711

सवाल-  क्या PPF इन्वेस्टमेंट टैक्स फ्री है?
जवाब-
हां, पीपीएफ में सालाना 1.5 लाख रुपये तक का इन्वेस्टमेंट, मिली ब्याज और मैच्योरिटी राशि सभी टैक्स फ्री हैं।

811

सवाल- PPF ब्याज दर क्या है?
जवाब-
यह सरकारी प्रतिभूतियों पर दरों से जुड़ा है और परिवर्तन करता है। सरकार द्वारा हर तिमाही में इसकी घोषणा की जाती है।

911

सवाल-  मैच्योरिटी पीरियड की गणना कैसे की जाती है?
जवाब-
 मैच्योरिटी पीरियड वित्तीय वर्ष के अंत से 15 साल के लिए होती है। जब पहला निवेश किया जाता है। जैसे कि यदि आपने जून 2020 में पहला निवेश किया है, तो आपके निवेश का पहला पूरा वर्ष अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक होगा और आपका खाता मार्च 2036 में मैच्योर होगा।

1011

सवाल- क्या  ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है?
जवाब-
हां आप ऑनलाइन भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। 

1111

सवाल- क्या एक से अधिक अकाउंट खोले जा सकते हैं?
जवाब-
नहीं,  एक कस्टमर का केवल एक ही पीपीएफ खाता हो सकता है। लेकिन आप अपने नाबालिग बच्चे के नाम पर पीपीएफ खाता खोल सकते हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos