मेजर बनने देना होगा NDA का ये एग्जाम
यूपीएससी की NDA परीक्षा में दो विषय, गणित एवं सामान्य योग्यता परीक्षा होंगे और प्रत्येक विषय के लिए 2 ½ घंटे का समय निर्धारित होता है। गणित के लिए अधिकतम अंक 300 होते हैं और सामान्य योग्यता परीक्षा के लिए अधिकतम 600 अंक निर्धारित होता है। दोनों ही विषय के प्रश्न पत्रों में आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होते हैं।
लिखित परीक्षा क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को एसएसबी (सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड) के लिए लिए बुलाया जाता है। एसएसबी में दो चरण होते हैं - स्टेज I एवं स्टेज II. जो उम्मीवादर स्टेज I उत्तीर्ण होते हैं उन्हें ही स्टेज II की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है।