जालौन(Uttar Pradesh). देश में इन दिनों कोरोना संकट चल रहा है। कोरोना की संक्रमण चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए तमाम IAS, IPS, डॉक्टर व अन्य विभागों के लोग एक मिसाल बन आकर सामने आए हैं । ये कोरोना वारियर्स दिन रात काम कर रहे हैं ताकि इस महामारी से जंग जीती जा सके । ऐसे ही यूपी में तैनात एक IAS इन दिनों समाज में असली हीरो बनकर सामने आया है। हम बात कर रहे हैं जिलाधिकारी जालौन डॉ मन्नान अख्तर की। वह रोजाना लोगों की दिन रात मदद में लगे हुए हैं । अब एक 4 साल की मासूम ब्लड कैंसर पीडिता की मदद ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद हर ओर डीएम जालौन की तारीफ हो रही है।