बीते 29 अप्रैल को डीएम डॉ. मन्नान जिले के अधिकारियों से साथ मीटिंग कर स्थिति का जायजा ले रहे थे। इसी बीच उनके सरकारी नम्बर पर एक मेसेज आया। वह मेसेज पढने लगे उसमे एक बाप की गुहार थी। उसने लिखा था ,‘साहब, मैं शहर के पटेल नगर में रहता हूं। मेरी 4 साल की बेटी को ब्लड कैंसर है। सीबीसी का टेस्ट होना जरूरी है। प्लीज, मदद कीजिए।’