करियर डेस्क. देश में इन दिनों कोरोना संकट चल रहा है । कोरोना की संक्रमण चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है । ऐसे में लोगों की सेवा में दिन रात लगे हुए तमाम IAS, IPS, डॉक्टर व अन्य विभागों के लोग एक मिसाल बन आकर सामने आए हैं । ये कोरोना वारियर्स दिन रात काम कर रहे हैं ताकि इस महामारी से जंग जीती जा सके ।इन्ही सब के बीच इन दिनों आंध्र प्रदेश की एक महिला IAS ने ऐसा अपने फर्ज के निर्वहन की ऐसी मिसाल कायम की है जिसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है । जी हां हम बात कर रहे हैं विशाखापत्तनम नगर निगम की आयुक्त जी. श्रीजना की । आइये जानते हैं कि इस लेडी IAS ने ऐसा क्या किया जिससे लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं।