यूपीएससी पास करने का सफर और भी मुश्किल हो जाता है जब आपकी परिस्थितियां विपरीत हों और संसाधनों की कमी हो। शशांक मिश्रा इसकी मिसाल हैं, जिन्होंने अपने समर्पण से साल 2007 में न सिर्फ आईएएस परीक्षा पास की बल्कि टॉप टेन में जगह बनाते हुए 5वीं रैंक भी हासिल की थी।