नई दिल्ली. हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी पास करना कितनी बड़ी बात है। हिंदी मीडियाम से आने वाले छात्रों को इसमें चार गुना मेहनत करनी पड़ती है। ऐसे ही पहाड़ से आए एक लड़के ने अफसर बनना का सपना देखा। जब उसने पढ़ाई शुरू की सेल्फ स्टडी के जरिए खुद एक साधू की तरह तपाना शुरू किया। एक कमरे में बंद रहकर सिर्फ पढ़ाई की न कोई शादी अटेंड की न सोशल मीडिया पर एक्टिव रहा। आज इस मोटिवेशनल सीरीज़ में हमारे सामने हैं उत्तराखंड के नैनीताल के युवा, कंचन कांडपाल की प्रेरक कहानी, जिन्होंने हिंदी मीडियम से होकर पहाड़ सरीखी चुनौतियों से लड़ते हुए आख़िरकार अपना मुक़ाम हासिल किया और फ़िलहाल नागालैंड में IPS अधिकारी के रूप में सेवारत हैं।
IPS सक्सेज स्टोरी (IPS Success Story) में हम आपको कंचन कांडपाल के संघर्ष की कहानी सुनाने जा रहे हैं।