IAS इंटरव्यू सवाल. कौन सी ऐसी खाने की चीज है जो हजारों साल तक खराब ही नहीं होती है?
जवाब: शहद, मधुमक्खियां शहद देती हैं और ये कई सालों तक खराब नहीं होता इसे हजारों साल तक स्टोर करके रखा जा सकता है और खाया जा सकता है। इसमें कोई स्मैल नहीं आती। गांव में तो शहद जितना पुराना हो उतना ही शुद्ध और गुणकारी माना जाता है।