IAS इंटरव्यू में पूछा दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं? शॉक्ड कैंडिडेट ने बुद्धि लगाकर दिया फर्राटेदार जवाब

करियर डेस्क. IAS Interview Questions in hindi: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Prelims Exam 2020)  आज है। प्रीलिम्स पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स और इंटरव्यू की तैयारी करनी चाहिए। लिखित परीक्षाओं के यूपीएससी कैंडिडेट्स (UPSC Civil Services Interview) का सामना करते हैं। इस इंटरव्यू को क्रैक करना भी अग्निपरीक्षा के जैसा होता है।इसके बाद ही कैंडिडेट्स अफसर बन पाते हैं। आईएएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview) चुनौतीपूर्ण होने के साथ-साथ आवश्यक भी है। इसमें आपकी पर्सनैलिटी, कम्युनिकेशन स्किल, चाल-ढाल (बॉडी लैंगवेज) और फैसला लेने की काबिलियत के साथ कई और चीजों के आधार पर आपका चुनाव किया जाएगा। इसलिए इंटरव्यू में सफल होने के लिए इंटरव्यू को एक अलग नजरिए से देखना चाहिए। इंटरव्यू से पहले उसकी अच्छे से तैयारी कर लें और मॉक इंटरव्यू की मदद से अपने आत्मविश्वास को बढ़ाएं। 

 

मॉक टेस्ट (Mock Test) के लिए हम आपको कैंडिडेट्स दावा शेयर किए गए कुछ आईएएस इंटरव्यू के टफ-ट्रिकी सवाल (IAS Interview Questions) बता रहे हैं-

Kalpana Shital | Published : Oct 4, 2020 9:08 AM IST / Updated: Oct 05 2020, 11:58 AM IST
115
IAS इंटरव्यू में पूछा दीवार के उस पार कैसे देख सकते हैं? शॉक्ड कैंडिडेट ने बुद्धि लगाकर दिया फर्राटेदार जवाब

जवाब. भगवान श्रीराम की बहन का नाम शांन्ता देवी है। जो श्रीराम की बड़ी बहन हैं और महाराजा दशरथ और रानी कौशल्या की पुत्री थीं। 

215

जवाब. खिड़की। 

315

जवाब: मांग में सिंदूर भरना

415

जवाब: पांचों क्योंकि सभी ने फैसला किया लेकिन उड़े नहीं। 

515

जवाब: दांत

615

जवाब: यूपीएससी वाले कैंडिडेट को हर विषय की जानकारी होनी चाहिए इसलिए आम जिंदगी वाले सवाल पूछ लिए जाते हैं जिनका सीधा मतलब विज्ञान से होता है। इस सवाल का जवाब कैंडिडेट ने ऐसे दिया-  आमतौर पर एंड्रोजन हार्मोन द्वारा पिंपल को ट्रिगर किया जाता है, इसके अलावा स्किन ओयली होने की वजह भी पिंपल होते हैं दूसरा ये समस्या जेनेटिक भी हो सकती है। 

715

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट लड़की से पूछा गया था तो वो थोड़ा झिझक गईं। वो इसका जवाब काफी देर सोचने पर भी नहीं दे पाई थी इसलिए उसने कहा कि हमें ट्रेनिंग के दौरान ये सिखाया जाएगा कि इस तरह की सिच्युएशन से कैसे निपटना है। लड़की के जवाब से इंटरव्यू बोर्ड खुश हुआ था क्योंकि अफसर जब समाज सेवक बनकर लोगों की सेवा करते हैं तो लोग उनके फैन हो जाते हैं और तस्वीरें खिंचवाना पसंद करते हैं, एक अफसर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता। ऐसे में सेल्फी खिंचवाना है या नहीं ये सिच्युएशन पर डिपेंड करता है।  

815

जवाब: ये सवाल एक IAS कैंडिडेट से पूछा गया था उसने जवाब दिया, सर, हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है इसलिए सबसे पहले बेरोजगारों के लिए नौकरी के मौके उपलब्ध कराउंगा। हमारे देश में बहुत सारे ऐसे युवा हैं जो उच्च शिक्षा लेने के बावजूद बेरोजगार घूम रहे हैं। दूसरा शिक्षा के अधिकार को विभिन्न स्कॉलरशिप कार्यक्रमों के जरिए बढ़ावा दूंगा, खासकर लड़कियों के लिए जिससे मां-बाप उन्हें स्कूल भेज सकें। 

915

जवाब: 11.30

1015

जवाब:  माचिस जलाएंगे।

1115

दिया गया जवाब:- नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है। यह विधिक भाषा में अपराध नहीं है। 

1215

जवाब- अन्ना रामजन मल्होत्रा।

1315

जवाब. 200 मुर्गी 200 दिन में 20,000 अंडे देंगी। 

1415

जवाब: वकीलों के काले कोट पहनने की परंपरा इंग्लैंड से शुरू हुई थी, काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास माना जाता है। काले रंग को ताकत और अधिकार का प्रतीक भी माना जाता है।  

1515

जवाब: ये सवाल एक आईएएस कैंडिडेट से पूछा गया था उसने बहुत ही समझदारी से इसका जवाब दिया। उसने कहा- डैम बनाने की प्रक्रिया शुरू करने से पहले वहां के आदिवासी और स्थानीय लोगों से मिलकर बात की जानी चाहिए। ताकि उन्हें बताया जा सके कि डैम बनने उनके लिए कितना लाभदायक होगा इससे इतने लोगों को पानी मिलेगा रोजगार मिलेगा। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos