उत्तर- IAS सूरज कुमार राय इस सवाल का जवाब आसानी से दिया, उन्होंने कहा मैंने दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावत देखी थी, फिल्म के टेक्निकल पार्ट, कॉस्ट्यूम, सेट्स डिजाइन, विजुअल बहुत शानदार और उम्दा थे। लेकिन कहानी थोड़ी और कसी हुई हो सकती थी। अपने इस उत्तर को पॉजिटिव नोट के साथ खत्म करते हुए सूरज ने अंत में कहा- इस फिल्म में आर्ट एंड डिजाइन का काम काफी अच्छा था।
सूरज कुमार का फिल्म को लेकर जवाब सही नहीं था क्योंकि फिल्म में जौहर प्रथा को ग्लोरिफाइ किया गया है। महिलाओं का समूह में आग में जलकर आत्मदाह कर लेना अपराध है और ये प्रथा भारत में बैन हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की मेन कहानी और प्वाइंट को छोड़कर सूरज ने बात की थी। बहरहाल 2018 में आई दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर काफी बवाल मचा था।