जवाब: OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।