किस जानवर का दिल उसके सिर के ऊपर होता है? IAS इंटरव्यू का सवाल सुन सिर पकड़ बैठ गए लोग

नई दिल्ली.  संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) एग्जाम की तैयारी के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए अपने दिमाग को भी दुरुस्त करना होता है। यूपीएससी इंटरव्यू के लिए रीजनिंग जनरल नॉलेज और अपने चुने गए विषय की पूरी लगन और ईमानदारी से तैयारी की जाए तो सफल जरूर होते हैं। यूपीएससी एग्जाम की तीसरी स्टेज Personality Test इंटरव्यू काफी कठिन होता है। इसमें कैंडिडेट की सोच, तर्कशक्ति और क्षमता को परखा जाता है। इसमें ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो दिमाग घुमा दें या सोचने को मजबूर कर दें। व्यक्ति की सोच और नजरिया परखने के लिए उनकी हॉबी और पसंद-नापसंद के अलावा समाज में मौसजूद समस्याओं के आधार पर सवाल पूछे जाते हैं। 

 

आज हम आपको ऐसे ही कुछ जनरल नॉलेज के और ट्रिकी सवालों के बारे में बता रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : May 25, 2020 2:21 PM / Updated: May 30 2020, 01:36 PM IST
111
किस जानवर का दिल उसके सिर के ऊपर होता है? IAS इंटरव्यू का सवाल सुन सिर पकड़ बैठ गए लोग

जवाब: आइब्रो

211

जवाब: मुंह बंद हो जाता है।

311

जवाब: जब हम पानी को जमाते हैं तो उसका घनत्व कम हो जाता है और बर्फ का आयतन 9% फैल जाता है जिससे बर्फ तैरता है।

411

जवाब: ब्राजील के जंगलों में खट्टा शहद पाया जाता है।

511

जवाब:  समुद्री केकड़ा। 

611

जवाब: OK का एक फुल फॉर्म Objection Killed है वहीं OK को Olla Kalla or Oll Korrect के तौर पर ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। ये अमेरिकन इंग्लिश में इस्तेमाल होने वाला शब्द है जिसका मतलब 'सब ठीक' होता है। अमेरिकन इंग्लिश शब्द Olla Kalla अधिकतर किसी बात के अप्रूवल, एग्रीमेंट और करेक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।  

711

जवाब: मुर्गी का।

811

जवाब: सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है। 

911

जवाब: स्पेन में। 
 

1011

जवाब: जब चींटिया खाने की खोज में निकलती हैं तो सबसे आगे वाली मुखिया चींटी चलते समय ( Pheronomas) रयासन छोड़ती चलती है जिससे पीछे वाली चींटिया उसी को सूंछते हुए आगे बढ़ती जाती हैं और चींटियां कतार में चलती दिखती हैं। 

1111

जवाब: सान मारिनो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos