कभी पथरीले रास्ते तो कभी डेंजर घुड़सवारी...जानें LBSNAA में एक IAS को ट्रेनिंग से कैसे तैयार किया जाता है?

नई दिल्ली. पीएम मोदी ने शनिवार को सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में ट्रेनी IPS अफसरों से कहा कि आपके हर एक्शन और हर गतिविधि में नेशन फर्स्ट होना चाहिए। बता दें कि देश के सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक IAS का एग्जाम होता है। परीक्षा प्री, मेन्स और इंटरव्यू के साथ 3 चरणों में पूरी होती है। लेकिन IAS परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है? परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट कब नौकरी ज्वॉइन करते हैं? नौकरी ज्वॉइन करने से पहले क्या होता है? आज इन्हीं बातों पर पूरी जानकारी देते हैं। तस्वीरों में देखें..कैसे होती है IAS की ट्रेनिंग...

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 6:13 AM IST / Updated: Jul 31 2021, 12:24 PM IST
18
कभी पथरीले रास्ते तो कभी डेंजर घुड़सवारी...जानें LBSNAA में एक IAS को ट्रेनिंग से कैसे तैयार किया जाता है?

IAS पास करने के बाद उम्मीदवारों को सबसे पहले मसूरी ले जाया जाता है, वहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में चार महीने का फाउंडेशन कोर्स करना होता है। इसके बाद ऑफिसर ट्रेनी (OT) को सेवाओं के मुताबिक बांटा जाता है और विभिन्न ट्रेनिंग की जगहों पर भेजा जाता है। हालांकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों के लिए ट्रेनिंग LBSNAA में ही दी जाती है। इसमें भारत दर्शन और जिला प्रशिक्षण भी शामिल है।

28

IAS की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) मसूरी में होती है। IPS की ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए), हैदराबाद में होती है। IFS की ट्रेनिंग विदेश सेवा संस्थान, नई दिल्ली में होती है। IFoS की ट्रेनिंग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी (IGNFA) देहरादून में होती है। IRS की ट्रेनिंग राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी नागपुर में होती है। IRS (सीमा शुल्क और केंद्रीय उत्पाद शुल्क) की ट्रेनिंग National Academy of Customs Excise & Narcotics फरीदाबाद में होती है।

38

LBSNAA में चार महीने का फाउंडेशन कोर्स अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं में भर्ती होने वाले सभी लोगों के लिए है। 

48

lbsnaa.gov.in के मुताबिक, 2020 बैच के लिए 95वां फाउंडेशन कोर्स 24 अगस्त 2020 से शुरू हो गया है और 04 दिसंबर 2020 तक चला। 2019 बैच के लिए 94वां फाउंडेशन कोर्स 26 अगस्त 2019 से शुरू हुआ और 6 दिसंबर 2019 को खत्म हुआ।

58

मन में सवाल आ रहा होता कि ट्रेनिंग में एक IAS अधिकारी को क्या-क्या सिखाया जाता है? इसका भी जवाब देते हैं।  उनके कोर्ट में 5 बुनियादी बातें होती हैं। पहला फाउंडेशन कोर्स। दूसरा फेज -1। तीसरा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग। चौथा फेज 2। पांचवां असिस्टेंट सेक्रेटरी शिप।

68

LBSNAA में 15 हफ्ते का एकेडमिक मॉड्यूल होता है। IAS अधिकारी का दिन सुबह 6 बजे से एक्सरसाइज से शुरू होता है। इसके बाद एकेडमिक सेशन, लैंड मैनेजमेंट, सॉफ्ट स्किल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, नेशनल सिक्योरिटी, ई गर्वमेंट शामिल है। ट्रेनिंग के वक्त शाम को IAS अधिकारियों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम,  ट्रेकिंग और खेलों में घुड़सवारी, क्रॉस-कंट्री रन रहता है।

78

LBSNAA अकादमी के गेट पर लिखा है शीलं परम भूषणम्। यानी आपका चरित्र ही आपका सबसे बड़ा गुण है। गांव की जिंदगी की समझ के लिए भी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके लिए अफसरों को किसी गांव में जाकर 7 दिन रहना होता है।

88

ट्रेनिंग की एक और खासियत होती है। यहां उस प्रदेश की भाषा सिखाई जाती है जहां पर जिंदगी पर ट्रेनिंग करना है। अगर तमिलनाडु का कोई अधिकारी है और उसे तमिलनाडु कैडर मिला है तो उसे तमिल भाषा सिखाई जाएगी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos