भुवनेश्वर. आईएएस बनने के पीछे सबकी अपनी कहानी, अपने संघर्ष होते हैं लेकिन एक बात तो लगभग सबके साथ ही कॉमन होती है कि इस परीक्षा के लिये पुरजोर मेहनत करनी पड़ती है। इसमें सक्सेज होने के लिए कोई शॉर्टकट काम नहीं करता है। हां अनुभव इकट्ठा करके परीक्षा की तैयारी के लिये प्रॉपर स्ट्रेटजी जरूर प्लान की जा सकती है। अपनी स्ट्रेटजी और टाइम टेबल से आप सफलता हासिल कर सकते हैं। ऐसे ही एक लड़की ने कड़ी मेहनत और साधू की तरह तपस्या करके सिविल परीक्षा में सफलता हासिल की। ये हैं भुवनेश्वर की उपासना मोहापात्रा जो बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से अफसर बनीं। एक बार अफसलता देख चुकी उपासना ने कोचिंग पर भरोसा न करके खुद पर भरोसा किया और अपने सपने को पूरा कर दिखाया।
इस बार की आईएएस सक्सेज स्टोरी में हम आपको खुद के दम पर अफसर बनने वाली उपासना के संघर्ष और सक्सेज मंत्र (IAS Success Story Upasana Mohapatra and Sucess Mantra) बताएंगे-