करियर डेस्क. IAS Success Story Of IAS Topper Atul Prakash: बिहार के बक्सर के अतुल प्रकाश ने यूपीएससी परीक्षा के दो अटेम्पट दिए और दोनों में सफल हुए। हालांकि पहली बार उनकी रैंक अच्छी नहीं थी जिस कारण उन्हें इंडियन रेलवे सर्विस एलॉट हुई थी। इस रैंक से असंतुष्ट अतुल ने दोबारा परीक्षा दी और इस बार उन्होंने चौथी रैंक के साथ टॉप किया। अतुल को यह सफलता साल 2017 में मिली जबकि उन्होंने अपना पहला प्रयास 2016 में किया था। अतुल ने पिता के ट्रांसफर के कारण काफी स्कूल बदले लेकिन काफी संघर्ष के बाद उन्होंने यूपीएससी में सफलता पाकर अफसर की कुर्सी पाई। सक्सेज स्टोरी में आइए जानते हैं अतुल प्रकाश का संघर्ष और युवाओं के लिए जरूरी टिप्स-