सार
XAT 2025 Guidelines: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) 5 जनवरी 2025 को जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT 2025) आयोजित करने जा रहा है। यह परीक्षा भारत के प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में MBA और PGDM प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। परीक्षा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित है। अगर आप XAT 2025 में शामिल हो रहे हैं और अब तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, तो xatonline.in पर जाकर इसे तुरंत डाउनलोड करें। यह परीक्षा उम्मीदवारों की लॉजिकल, मैथ्स, लैंग्वेज और जेनरल नॉलेज स्किल चेक करने के लिए डिजाइन की गई है। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी। बेहतर प्रदर्शन के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है। जानिए परीक्षा के दिन के लिए अहम गाइडलाइंस, पैटर्न और इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें।
XAT 2025: परीक्षा के दिन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
एडमिट कार्ड साथ लाना अनिवार्य: परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जरूरी है।
मूल फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य: सरकारी पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखें।
हस्ताक्षरित एडमिट कार्ड संभालें: परीक्षा के बाद एडमिट कार्ड को परीक्षक से हस्ताक्षरित कराना और इसे सुरक्षित रखना जरूरी है, क्योंकि यह एडमिशन के समय दिखाना होगा।
XAT 2025: परीक्षा केंद्र
XAT 2025 परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में आयोजित होगी, जिनमें दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद शामिल हैं। बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट देने की सलाह दी जाती है।
XAT 2025: परीक्षा पैटर्न
XAT 2025 में चार सेक्शन होंगे, जो उम्मीदवारों के विभिन्न स्किल को परखने के लिए डिजाइन किए गए हैं-
वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग: भाषा की समझ और तार्किक सोच की परीक्षा।
डिसीजन मेकिंग: नैतिक निर्णय और प्रॉब्लम सॉल्विक कैपिसिटी।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन: मैथ्स और एनालिटिकल स्किल की जांच।
जनरल अवेयरनेस: समसामयिक घटनाओं, बिजनेस ट्रेंड्स और फाइनेंस पर नॉलेज।
XAT 2025: क्यों है खास?
XAT एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसे भारत के टॉप बिजनेस स्कूल PGDM और MBA प्रोग्राम्स में दाखिले के लिए मान्यता देते हैं।
ये भी पढ़ें
क्या करती हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, कितनी पढ़ी-लिखी?