नई दिल्ली. अगर इरादे मजबूत हों तो राह में आने वाली कोई भी मुश्किल आपका रास्ता नहीं रोक सकती। इस बात को साबित कर दिखाया है बुलंदशहर के वीर प्रताप सिंह ने अफसर बनकर। वीर के पिताजी ने ब्याज पर पैसा लेकर इनकी पढ़ाई पूरी करवायी लेकिन आर्थिक अभावों के आगे कभी घुटने नहीं टेके। तंगहाली से जूझकर भी वीर प्रताप पढ़ाई की और यूपीएससी में अच्छी रैंक पाकर अफसर बनकर दिखा दिया। वीर ने ये बात हमेशा दिमाग में रखी कि उसके पिता ने पढ़ाने के लिए दूसरों के आगे हाथ फैलाया था।
आईएएस सक्सेज स्टोरी (IAS Success Story) में हम आपको वीर के संघर्ष और जज्बे की कहानी सुना रहे हैं-