IAS अतहर आमिर खान ने कहा UPSC कैंडिडेट्स न करें मेरी वाली गलती, इस बेजोड़ स्ट्रेटजी से पहली बार में बनें अफसर

करियर डेस्क. UPSC Tips by Athar Aamir khan: ये IAS Success Tips/ देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के लिए हर साल लाखों बच्चे तैयारी करते हैं। इस बार कोरोना के कारण यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC prelims exam 2020) 4 अक्टूबर को रहा है। कैंडिडेट्स के पास बहुत कमय रहा है लेकिन प्रीलिम्स के साथ मेन्स एग्जाम (UPSC Main Exam) की भी तैयारी करते चलें। ऐसे में हम कैंडिडेट्स के लिए कुछ खास टिप्स और स्ट्रेटजी लेकर आए हैं। साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप करने वाले अतहर आमिर उल शफी खान  ने IAS की तैयारी के ट्रिक्‍स दिए हैं। अतहर ने सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की थी। 2014 में पहले प्रयास में ही 560 वीं रैंक हासिल की थी। आइए जानते हैं वो यूपीएससी कैंडिडेट्स से क्या कहते हैं- 

Asianet News Hindi | Published : Sep 18, 2020 7:17 AM IST / Updated: Sep 18 2020, 01:50 PM IST

15
IAS अतहर आमिर खान ने कहा UPSC कैंडिडेट्स न करें मेरी वाली गलती,  इस बेजोड़ स्ट्रेटजी से पहली बार में बनें अफसर

हवा-हवाई न बनाएं टाइम टेबल- 

 

अतहर ने बताया कि यह सही है कि एग्‍जाम में सफलता के लिए अनुशासन में रहकर और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करना तैयारी में मददगार होता है, लेकिन कई बार उम्‍मीदवार हवा-हवाई टाइम टेबल बना लेते हैं, उदाहरण के लिए कि आप एक महीने में पूरे जीएस सिलेबस को खत्‍म कर देंगे। असल में संभव नहीं हो पाता है।

25

एक समय पर पढ़ें एक ही किताब-

 

यूपीएससी (UPSC Preparation) की परीक्षा तैयारी करते हुए अक्‍सर लोग कई-कई किताबें एक साथ पढ़ते हैं। ऐसा करने से कई बार भटकाव की स्‍थिति बन जाती है, इसलिए कोशिश करें कि एक वक्‍त में सिर्फ एक किताब पर एक ही किताब पढ़ें, जब उसके कॉन्‍सेप्‍ट और सारी चीजें क्‍लीयर हो जाएं तब दूसरी किताब की शुरुआत करें।

35

हर दिन पढ़ें 2 न्‍यूजपेपर- 

 

अतहर कहते हैं कि हर दिन कम से कम 2 न्‍यूजपेपर पढ़ने चाहिए। उम्‍मीदवार को इससे डेली लाइफ में अपडेट रहने का मौका मिलता है। वे हर दिन की अपडेट को एक नोट्स बनाकर रख सकते हैं।

45

मान लीजिए जैसे मुझे भारत और यूएस के रिश्‍तों पर कोई खबर है तो उस वक्‍त मैं वो जानकारी नोट कर लेता हूं, उसके बाद महीने भर बाद अगर उसमे कोई अपडेट है तो वो भी उसमें ऐड कर देता हूं। इससे मेरे पास पूरी डिटेल मौजूद रहती है। 

55

आंसर में सभी प्‍वाइंट्स हो कवर- 

 

अतहर ने बताया कि कम से कम दस सालों के पेपर हल करें। खान का कहना है कि समय की एक कमी के कारण मैं पहली बार ऐसा करने में असमर्थ था और मैंने अपनी तैयारियों पर इसका फर्क देखा था। अच्‍छे मार्क्‍स के लिए जरूरी है कि आंसर के सभी प्‍वाइंट कवर किए जाएं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos