करियर डेस्क. UPSC Tips by Athar Aamir khan: ये IAS Success Tips/ देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी के लिए हर साल लाखों बच्चे तैयारी करते हैं। इस बार कोरोना के कारण यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC prelims exam 2020) 4 अक्टूबर को रहा है। कैंडिडेट्स के पास बहुत कमय रहा है लेकिन प्रीलिम्स के साथ मेन्स एग्जाम (UPSC Main Exam) की भी तैयारी करते चलें। ऐसे में हम कैंडिडेट्स के लिए कुछ खास टिप्स और स्ट्रेटजी लेकर आए हैं। साल 2015 में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में टॉप करने वाले अतहर आमिर उल शफी खान ने IAS की तैयारी के ट्रिक्स दिए हैं। अतहर ने सिविल सेवा परीक्षा 2015 में पूरे देश में दूसरी रैंक हासिल की थी। 2014 में पहले प्रयास में ही 560 वीं रैंक हासिल की थी। आइए जानते हैं वो यूपीएससी कैंडिडेट्स से क्या कहते हैं-