मोबाइल कीपैड के सारे नंबर्स को गुना करने पर क्या आएगा? IAS इंटरव्यू के इन सवालों का मैथ्स से नहीं है कोई नाता

करियर डेस्क: UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के बाद सफल हुए कैंडिडेट्स को इंटरव्यू का सामना करना होता है। इसे UPSC पर्सनैलिटी टेस्ट कहते हैं। इसमें किताबी नहीं दिमागी सवालों ज्यादा पूछे जाते हैं। ये सवाल कैंडिडेट की तर्कशक्ति का परीक्षण करने के लिए पूछे जाते हैं। ये सवाल इतने खतरनाक होते हैं कि कई बार गलत जवाब देने से कई लोग IAS/IPS नहीं बन पाते। यूपीएससी इंटरव्यू (UPSC Interview)) आपके IQ और काबिलियत को परखता है। इसलिए हम कैंडिडेट्स को IAS इंटरव्यू के खतरनाक सवाल और उनके सुपर जवाब बता रहे हैं-
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 3:11 AM IST
19
मोबाइल कीपैड के सारे नंबर्स को गुना करने पर क्या आएगा? IAS इंटरव्यू के इन सवालों का मैथ्स से नहीं है कोई नाता

जवाब. दशमलव

29

जवाब: एक बार भी नहीं।

39

जवाब: जब घड़ी में 11 बजते हैं तब 12-1 जोड़ने पर 1 बज जाता है। इस सवाल को देख लोग गणित के गुणा भाग करने लगते हैं लेकिन जवाब देख हंसी छूट जाती है अरे इतना सिंपल।

49

जवाब. आप सोच रहे होंगे इसका जवाब 6 होगा लेकिन नहीं ये कार के गियर से जुड़ा सवाल है। इसका जवाब होगा 1 3 5, 2 4 R, R मतलब रिवर्स। 
 

59

जवाब: जीरो

69

जवाब: कैंडिडेट ने जवाब दिया किसी भी जीवित महिला को कहीं नहीं दफनाया जा सकता। दरअसल ये एक ट्रिकी सवाल है जो दिमाग घुमा देने वाला है। कैंडिडेट ने समझा कि इसमें किसी भी मृत को दफनाने की बात नहीं कही जा रही है। लोग इस सवाल को सुन नियम कानून के बारे में सोचने लग जाते हैं। कॉमन सेंस चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा।

79

जवाब. जी हां, किसी भी जानवर को हार्ट अटैक आ सकता है। दिल की बीमारी इंसानों और चिम्पांजी में एक समान होती है। पालतू कुत्ते और बिल्लियों में भी हार्ट अटैक देखने में आया है। कुत्तों को वॉल्व की बीमारी भी होती है।

89

जवाब. हिप्पो (Hippos)

99

जवाब- पुलिस आग नहीं बुझाती है इसके लिएअ फायर ब्रिगेड को बुलाना होगा।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos