गजब आइडिया: 30000 का इन्वेस्ट करके इस लेडी ने कमाए एक साल में 1 करोड़ रुपए, पता है कैसे?

Published : Jan 01, 2021, 10:51 AM IST

कोरोनाकाल में नौकरियों को लेकर बड़ा संकट सामने आया है। लेकिन यह भी सच है कि जब लोगों की नौकरियां छूटीं, तो कइयों ने आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ाया। अपना खुद का रोजगार या स्टार्टअप शुरू किया। आज वे मिसाल बनकर सामने आए हैं। यह कहानी थोड़ा अलग है, लेकिन बताती है कि अगर आपके पास आइडिया है, तो आपको किसी की नौकरी करने की जरूरत नहीं। यह कहानी केरल की गृहिणी आशा बिनीश की है। ये पिछले 4 साल से यूट्यूब पर 'कॉम्पेटिटिव क्रैकर' नाम से चैनल चला रही हैं। इसके जरिये वे कम्पटीशन एग्जाम की ऑनलाइन क्लास लेती हैं। शुरुआत 2-3 स्टूडेंट्स से हुई। लेकिन आज इनके चैनल के 2.60 लाख सब्सक्राइबर हैं। कम्प्यूटर साइंस में बीटेक 34 वर्षीय आशा के पढ़ाने का तरीका इनावेटिव है। यह वजह है कि वे रेग्युलर करीब 5 हजार छात्रों के टच मे रहती हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इन्होंने महज 30000 रुपए इन्वेस्ट करके अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में इन्होंने करीब 1 करोड़ रुपए कमाए। पढ़िए आशा की सक्सेस कहानी...  

PREV
15
गजब आइडिया: 30000 का इन्वेस्ट करके इस लेडी ने कमाए एक साल में 1 करोड़ रुपए, पता है कैसे?

आशा केरल के काकनाड में रहती हैं। आशा की एजुकेशन अच्छी रही है। 2006 में ग्रेजुएशन के बाद वे खुद कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने लगीं। वे बैंक के एग्जाम में सफल हुईं। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अच्छी कोचिंग क्लासेस की बहुत कमी है। खासकर ऐसे टीचर, जो बच्चों को मनोरंजक और सरल तरीके से पढ़ा सकें।

( जिंगालाला का मतलब: नगालैंड में शादी का अन्य खुशी के समारोह में ढोल के साथ इस शब्द को बोला जाता है। इसका आशय होता है अत्यधिक खुशी का वक्त)

25

आशा ने 2015 में अपने यूट्यूब चैनल की नींव डाली। सबसे पहले उन्होंने कुछ वीडियो रिकॉर्ड किए और यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए। शुरुआत में आशा ने गणित और जनरल नॉलेज से जुड़े वीडियो बनाए। पहले वीडियो दो-चार लोगों ने देखे। इसके बाद आशा ने नए तरीके से तीसरा वीडियो बनाया। इसे काफी पसंद किया गया।

35

आशा बताती हैं कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को शुरू करने के लिए 30000 रुपए का इन्वेस्ट किया। इससे एक लैपटॉप और स्मार्ट फोन खरीदा। आशा आज एर्नाकुलम में अपनी कोचिंग क्लास भी चलाती हैं। इनका अपना मोबाइल एप भी है।

45

आज आशा की टीम में 27 लोग हैं। हालांकि सब्जेक्ट का चयन, उसे सरल करना और फिर यूट्यूब पर अपलोड करना सब आशा संभालती हैं। इस काम में आशा के पति बिनीश मदद करते हैं। बिनीश अपनी जॉब छोड़कर अब आशा के काम को ही संभालते हैं।

55

लॉकडाउन में आशा ने घर पर रहकर ऑनलाइन क्लासेज जारी रखी। कई बार किचन में रहते हुए वीडियो बनाए। आशा कहती हैं कि अगर आपमें कुछ सीखने और नया करने की सोच है, तो कुछ भी असंभव नहीं है।

Recommended Stories