आशा केरल के काकनाड में रहती हैं। आशा की एजुकेशन अच्छी रही है। 2006 में ग्रेजुएशन के बाद वे खुद कम्पटीशन एग्जाम की तैयारी करने लगीं। वे बैंक के एग्जाम में सफल हुईं। उस दौरान उन्हें महसूस हुआ कि अच्छी कोचिंग क्लासेस की बहुत कमी है। खासकर ऐसे टीचर, जो बच्चों को मनोरंजक और सरल तरीके से पढ़ा सकें।
( जिंगालाला का मतलब: नगालैंड में शादी का अन्य खुशी के समारोह में ढोल के साथ इस शब्द को बोला जाता है। इसका आशय होता है अत्यधिक खुशी का वक्त)