कोरोनाकाल में नौकरियों को लेकर बड़ा संकट सामने आया है। लेकिन यह भी सच है कि जब लोगों की नौकरियां छूटीं, तो कइयों ने आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ाया। अपना खुद का रोजगार या स्टार्टअप शुरू किया। आज वे मिसाल बनकर सामने आए हैं। यह कहानी थोड़ा अलग है, लेकिन बताती है कि अगर आपके पास आइडिया है, तो आपको किसी की नौकरी करने की जरूरत नहीं। यह कहानी केरल की गृहिणी आशा बिनीश की है। ये पिछले 4 साल से यूट्यूब पर 'कॉम्पेटिटिव क्रैकर' नाम से चैनल चला रही हैं। इसके जरिये वे कम्पटीशन एग्जाम की ऑनलाइन क्लास लेती हैं। शुरुआत 2-3 स्टूडेंट्स से हुई। लेकिन आज इनके चैनल के 2.60 लाख सब्सक्राइबर हैं। कम्प्यूटर साइंस में बीटेक 34 वर्षीय आशा के पढ़ाने का तरीका इनावेटिव है। यह वजह है कि वे रेग्युलर करीब 5 हजार छात्रों के टच मे रहती हैं। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि इन्होंने महज 30000 रुपए इन्वेस्ट करके अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी। पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में इन्होंने करीब 1 करोड़ रुपए कमाए। पढ़िए आशा की सक्सेस कहानी...