कोई BHU तो कोई है IIT का छात्र, अब दुनिया के दिग्गज कंपनियों के CEO बने ये भारतीय, पढ़ें सक्सेज जर्नी

करियर डेस्क. भारतीय मूल की लीना नायर (leena nair) को फ्रांस के लग्जरी ग्रुप शनैल (Chanel) ने मंगलवार को लंदन में अपना नया ग्लोबल चीफ एग्जिक्युटिव नियुक्त किया है। ये पहला मौका नहीं है जब कोई भारतीय इस मुकाम तक पहुंचा हो। इससे पहले भी कई भारतीय दुनिया की दिग्गज कंपानियों के अहम पोस्ट पर पहुंच चुके हैं। इस पैकेज में हम आपको उन भारतीय दिग्गजों के बारे में बता रहे हैं जो भारत में पढ़ाई करने के बाद दुनिया भर की दिग्गज कंपानियों को बुलंदियों में पहुंचाने के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आइए जानते हैं कौन हैं वो भारतीय।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 15, 2021 7:39 AM IST
17
कोई BHU तो कोई है IIT का छात्र, अब दुनिया के दिग्गज कंपनियों के CEO बने ये भारतीय, पढ़ें सक्सेज जर्नी

अरमान भूटानी (गोडैडी के सीईओ)
वेबसाइट बनाने के क्षेत्र में लोकप्रिय कंपनी गोडैडी का एड आपने टीवी पर देखा होगा। अरमान भूटानी गोडैडी के सीईओ हैं। इन्होंने अपनी बैचलर की डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी से हासिल की है।

27

अरविंद कृष्णा - सीईओ, आईबीएम ग्रुप
अरविंद कृष्णा ने आईआईटी कानपुर से पढ़ाई की। वो करीब दो दशकों से अधिक समय से आईबीएम के साथ हैं। उन्होंने 31 जनवरी को आईबीएम समूह के अगले सीईओ के रूप में Virginia Rometty की जगह ली।

37

निकेश अरोड़ा (पालो अल्टो नेटवर्क के सीईओ और चेयरमैन)
पालो आल्टो नेटवर्क के सीईओ निकेश अरोड़ा का जन्म भारत में हुआ। उन्होंने बनारस हिंदू यनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से बैचलर डिग्री हासिल की है। निकेश अरोड़ा को साल 2018 में कंपनी की कमान सौंपी गई थी।

47

शांतनु नारायण - सीईओ, Adobe Inc.
हैदराबाद में जन्मे शांतनु नारायण 2007 से Adobe Inc.के सीईओ और चेयरमैन हैं। उन्होंने उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले से एमबीए किया।

57

सुंदर पिचाई - सीईओ, Google LLC & Alphabet INC
भला सुंदर पिचाई  का नाम कौन नहीं जानता है। उन्होंने बिजनेस एक्सीक्यूटिव के रूप में 2004 में Google के साथ अपने करियर शुरूआत की। लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन के पद छोड़ने के बाद उन्हें Alphabet का सीईओ बना दिया गया। शुरुआत में उन्होंने एक प्रबंधन कार्यकारी के रूप में ज्वाइन किया था। उनका जन्म तमिलनाडु के मदुरै में हुआ। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर्निया से अपनी पढ़ाई पूरी की। 

67

सत्य नडेला - सीईओ, माइक्रोसॉफ्ट
सत्या नडेला का जन्म हैदराबाद में हुआ। डेला को 2014 में माइक्रोसॉफ्ट का सीईओ बनाया गया। हैदराबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद नडेला ने विस्कॉन्सिन-मिल्वौकी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में एम.एस. किया। 

77


पराग अग्रवाल- सीईओ, ट्विटर
ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के अपने पद से हटने के बाद पराग अग्रवाल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पराग ने आईआईटी बॉम्बे से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की इसके बाद उन्होंने  स्टेनफार्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेक्ट किया। 

इसे भी पढ़ें- Leena Nair: बहुत समझाने के बाद एमबीए कराने के लिए तैयार हुए थे पिता, अब बनेंगी Chanel की ग्लोबल सीईओ

SBI PO Exam Result: एसबीआइ ने घोषित किया पीओ प्रीलिम्स का रिजल्ट, पास कैंडिडेट्स देंगे मेन एग्जाम

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos