चूड़ी बेचने वाले ने क्लियर किया IAS का एग्जाम; मजाक उड़ने पर ठानी थी अफसर बनकर ही गांव लौटूंगा

Published : Jan 16, 2020, 05:09 PM ISTUpdated : Jan 16, 2020, 05:18 PM IST

नई दिल्ली. देश में लाखों बच्चे सिविल सर्वि एग्जाम की तैयारी करते हैं। ऐसे में कई बार फेल होना उन्हें डराता भी है। पर सिविल सर्विस एग्जाम क्लियर करने वाले योद्धाओं की कहानी उनका हौसला बढ़ाती हैं। ऐसी ही एक कहानी आज हम आपको सुनाने वाले हैं। ये एक दिव्यांग शख्स की कहानी है जो चूड़ी बेचता था पर अपने मजबूत इरादों से वो अफसर बनकर ही माना। इस शख्स के दिल पर चूड़ी बेचने पर अपना मजाक उड़ाने वालों के ताने दिल से लग गए थे। उसने ठान ली थी अफसर बनकर ही गांववालों को शक्ल दिखाउंगा। 

PREV
19
चूड़ी बेचने वाले ने क्लियर किया IAS का एग्जाम; मजाक उड़ने पर ठानी थी अफसर बनकर ही गांव लौटूंगा
इंसान मजबूत इरादे से किसी काम को करे तो दुनियां की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती। बड़ी से बड़ी परेशानियां इंसान के जज्बे के आगे बौनी साबित होती हैं। ऐसा जज्बा रखने वाले हैं आईएएस (IAS) रमेश घोलप जो अफसर बनने के बाद अपनी मां को सबसे पहले दफ्तर लेकर गए थे। ( कहानी दर्शाने के लिए बाईं ओर प्रतीकात्मक तस्वीर इस्तेमाल की गई है)
29
रमेश उन युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं जो सिविल सर्विसिज में भर्ती होना चाहते हैं। रमेश को बचपन में बाएं पैर में पोलियो हो गया था और परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब थी कि रमेश को अपनी मां के साथ सड़कों पर चूड़ियां बेचना पड़ा था। रमेश ने हर मुश्किल को मात दी और आईएएस (IAS) अफसर बनकर दिखाया। (पिता के निधन के बाद गांव वालों के साथ रमेश)
39
रमेश के पिता की छोटी सी साईकिल की दुकान चलाते थे। पिता की शराब की लत ने उनके स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति दोनों को कमजोर कर दिया। वे अस्पताल में भर्ती हो गए तो परिवार की सारी जिम्मेदारी मां पर आ पड़ी। मां बेचारी सड़कों पर चूड़ियाँ बेचने लगी, रमेश के बाएं पैर में पोलियो हो गया था लेकिन हालात ऐसे थे कि रमेश भी मां और भाई के साथ चूड़ियां बेचने का काम करते थे। पर रमेश के दिल में अफसर बनने की इच्छा था। (मां के साथ रमेश)
49
गांव में पढाई पूरी करने के बाद बड़े स्कूल में दाखिला लेने के लिए रमेश को अपने चाचा के गांव बरसी जाना पड़ा। वर्ष 2005 में रमेश 12 वीं कक्षा में थे तब उनके पिता का निधन हो गया। रमेश के पास स्कूल जाने का किराया भी नहीं हुआ करता था। पर शिक्षा को लेकर उनके अदंर जुनून था। वो विकलांग कोटे से कम किराए में बस से स्कूल जाते थे। (अफसर बनने के बाद एक गांव के दौरे पर बच्चों के साथ रमेश)
59
रमेश ने 12 वीं में 88.5 % मार्क्स से परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद इन्होंने शिक्षा में एक डिप्लोमा कर लिया और गांव के ही एक विद्यालय में शिक्षक बन गए। डिप्लोमा करने के साथ ही रमेश ने बीए की डिग्री भी ले ली। शिक्षक बनकर रमेश अपने परिवार का खर्चा चला रहे थे लेकिन उनका लक्ष्य कुछ और ही था। (मां के साथ दफ्तर में रमेश)
69
रमेश ने छह महीने के लिए नौकरी छोड़ दी और मन से पढाई करके यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा दी लेकिन 2010 में उन्हें सफलता नहीं मिली।
79
मां ने गांव वालों से कुछ पैसे उधार लिए और रमेश पुणे जाकर सिविल सर्विसेज के लिए पढाई करने लगे। रमेश ने अपने गांव वालों से कसम ली थी कि जब तक वो एक बड़े अफसर नहीं बन जाते तब तक गांव वालों को अपनी शक्ल नहीं दिखाएंगे।
89
आखिर 2012 में रमेश की मेहनत रंग लायी और रमेश ने यूपीएससी की परीक्षा 287 वीं रैंक हासिल की। और इस तरह बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए अनपढ़ मां-बाप का बेटा बन आईएएस (IAS) अफसर बनकर गांव लौटा। फ़िलहाल रमेश झारखण्ड के खूंटी जिले में बतौर एसडीएम तैनात हैं। (पत्नी रूपाली के साथ रमेश )
99
इस प्रेरणात्मक कहानी से सिविल सर्विस ही नहीं हर स्टूडेंट को हौसला मिलता है। अगर आपके इरादे मजबूत है और पूरी ईमानदारी से आप लक्ष्य को हासिल करने के लिए खुद को झोंक दे तो सफलता मिलती ही है।

Recommended Stories